संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।मुखिया -आशा देवी ने वितरण करते हुए लोगों को कहा कि अब गृहणियों के आंख खराब नहीं होगी,ना ही जलावन के लिए लकड़ी ढूंढने पड़ेंगे।सरकार गरीबों के लिए निःशुल्क गैस का वितरण करवा रही है।मौके पर-मुखिया पति-मुन्ना ठाकुर,टूटू पासवान,डिगर तिवारी,सोनू तिवारी ,मोहन सोनी,छोटू प्रजापति के साथ साथ कौशल्या देवी,परमानिया देवी सहित काफी संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।मुखिया -आशा देवी ने वितरण करते हुए लोगों को कहा कि अब गृहणियों के आंख खराब नहीं होगी,ना ही जलावन के लिए लकड़ी ढूंढने पड़ेंगे।सरकार गरीबों के लिए निःशुल्क गैस का वितरण करवा रही है।मौके पर-मुखिया पति-मुन्ना ठाकुर,टूटू पासवान,डिगर तिवारी,सोनू तिवारी ,मोहन सोनी,छोटू प्रजापति के साथ साथ कौशल्या देवी,परमानिया देवी सहित काफी संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें