भानपुरा से सुनील माली की रिपोर्ट। .... भानपुरा नगर में नगर में आचार संहिता के पहले से चल रहे नल योजना सहित अन्य निर्माण कार्य को हर कही अधूरा ही छोड़ दिया है।इससे रहवासियों को घरों के सामने सड़क मार्ग खुदा होने के कारण आवागमन में बड़ी परेशानी आ रही है।वही राहगीर और वाहन चालक भी परेशान होते दिख रहे है।दूसरी और कही कही निर्माण चल भी रहा है।तो वह भी धीमी गती से।नगर में कचहरी चौक सहित अन्य मार्गो पर पाइप लाइन के लिए खोदी सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है ,राहगीर और वाहन चालक हो रहे परेशान 5 से भी अधिक जगह में सड़क,नाला निर्माण,पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य निर्माण आचार संहिता के पहले से ही चल रहे है।कई कार्यो के वर्कऑर्डर भी हो चुके है।पर हालात यह है कि,नगर परिषद की उदासीनता के चलते या तो कार्य अधूरे है, या तो बन्द हो चुके है।इसे लेकर भी अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हे।ऐसे में जनता ही परेशान होती नजर आ रही है।हालात यह है क डाकनबंग्ला ज,ल,विभाग के कार्यालय,पंजाबी कॉलोनी मार्ग,विभिन्न कॉलोनियां,कचहरी चौक,निमथुर गेट से होकर निकलने सभी मार्ग के रास्ते खुदे हुए हैं।जिस रोड़ को बनाने के लिए ठेकेदार ने एक माह पहले खोदा था।वह भी ऐसे ही गीट्टी व् धूल में तब्दील हो रहा है।ऐसी ही स्थिति सभी कॉलोनियों व् मार्गो पर बनी हुई है।कचहरी चौक स्थित सड़क को करीब दो माह पहले पानी की नई पाइप लाइन बिछाई थी।इसके लिए खोदी गई सड़क को अबतक नही सुधारा है।इससे रहवासियों को परेशानी हो रही है। यह आवगमन का प्रमुख मार्ग होने से राहगीर और वाहन चालक परेशान है।
नगर में चुनाव आचार संहिता लगने के पहले से चल रहे निर्माण कार्य नप की अनदेखी से रह गए अधूरे
वाहन चालक हो रहे परेशान 5 से भी अधिक जगह
एक टिप्पणी भेजें