टोंक खुर्द एक परिषद में दो सीएमओ को मिला आदेश 1 के लिए चार्ज दूसरे ने भी एप्लीकेशन दी

रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का मिला अतिरिक्त प्रभार लेकिन पहले ही रावल को मिल चुका चार्ज 


विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी 10 दिसम्बर 18 से  180 दिन प्रसुती अवकाश पर होने से टोंकखुर्द नगर परिषद सीएमओ पद पर पीपलरावां नप सीएमओ रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का  अतिरिक्त प्रभार सोपा गया वही देवास कॉलेक्टर द्वारा स्मिता रावल को आदेश दिया गया जो 11 से टोंकखुर्द नगर परिषद का कार्य भी देख रही है वही आज अखबारों में कुलश्रेष्ठ का नाम सामने आया जब दोनों सीएमओ से बात की तो कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पिछली 7 तारिक को उज्जैन से उपसंचालक द्वारा टोंकखुर्द का अतिरिक्त चार्ज का लेटर मिला तो में 11 को टोंकखुर्द पहुचा ओर वंहा से बताया कि अध्यक्ष बाहर है तब में एप्लीकेसन देकर आगया। जब वही स्मिता रावल से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे देवास कॉलेक्टर सहाब ने टोंकखुर्द का आदेश दिया और मैने 11 को कार्य भार संभाल लिया। यह जानकारी टोंकखुर्द में तब पता चली जब अखबारों में छपी लेकिन एक परिषद में दो को चार्ज मिलना कहि न कही जांच का विषय है या तो कुलश्रेष्ठ को परिषद में चार्ज नही देना या भूल वस दोनो का लेटर जारी होगया या यूं कहें कि सीएमओ पद पर रावल को ही रखना है। यह वैकल्पिक व्यवथा आगामी 180 दिन के लिए की गई है जिससे कि परिषद का कार्य लंबित न हो वर्तमान में यह पर सीएमओ का कार्य स्मिता रावल द्वारा किया जा रहा है वही उज्जैन से जो आदेश संभागीय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग उज्जैन द्वारा किया उसमे पिपलरांवा सीएमओ को चार्ज दिया पर परिषद में नही मिला चार्ज।