गर्दाहा गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक घायल

संवाददता-विवेक चौबे

कांडी: प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में एक मोटरसाइकिल दूर्घटना में तीन युवक घायल हो गये। घटना गुरुवार की दोपहर 12: 15 बजे की है। घायलों में 23 वर्षीय रमन रजवार, 18 वर्षीय मुकेश राम व 15 वर्षीय विकेश रजवार का नाम शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायल एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भरत पहाड़ी से अपने गांव रक्सही जा रहे थे। गरदाहा गांव में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकराते हुये पास के ही एक घर से टकराकर गिर पड़े।यह खबर सुनते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

गरदाहा गांव में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकराते हुये पास के ही एक घर से टकराकर गिर पड़े।यह खबर सुनते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए।