टोंकखुर्द बच्चों ने निकाली स्वच्छता जन जागरण रैली


टोंकखुर्द: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सेंट द्रोण कॉन्वेंट हाई स्कूल टोंक खुर्द के बच्चों द्वारा नगर की स्वच्छता हेतु स्वच्छता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया ।स्वच्छता जन जागरण रैली को नगर के फ्रीगंज चौराहे पर टोंक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता जन जागरण रैली ढोल नगाड़ों के साथ फ्री गंज चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर परिषद टोंक खुर्द पहुंची। स्वच्छता जन जागरण रैली में आगे आगे भारत माता और महात्मा गांधी का रूप धारण किये बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। स्वच्छता जन जागरण रैली में बच्चे अपने हाथ में स्वच्छता का संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे तथा स्वच्छता संबंधी नारे लगा रहे थे ।नगर परिषद प्रांगण में स्वच्छता जन जागरण रैली के समापन पर स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ ग्रहण की गई इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा, सीएमओ सविता सोनी, डॉ गजराज सिंह चौहान, पार्षद प्र मेहरबान सिंह धाकड़, लाल सिंह पंवार, शासकीय महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहन लाल जैन,अजय जैन,पारस जैन, राजेश जैन, प्राचार्य लोकेंद्र सिंह बैस आदि उपस्थित थे।

टोंकखुर्द बच्चों ने निकाली स्वच्छता जन जागरण रैली