संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के निकट खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।मैच आयोजन का आठवां दिन था।ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला व ग्रामपंचायत-खरौंधा के बीच मैच खेला गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता-बजेंद्र पाठक जी भी उपस्थित रहे,जो युवा समाज के जिला संयोजक हैं।श्री पाठक जी ने दोनों पक्षों के सभी खिलाड़ियों से मिला।उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन है,किन्तु खिलाड़ियों व प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि यह खेल अति आकर्षक था।दर्शकों ने ताली बजा बजाकर खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते दिखे।इस प्रकार ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला की तीन गोल से जीत हुई।हालांकि दोनों पक्षों के खिलाड़ी में नया जोश व उमंग दिख रहे थे।मौके पर-कांडी थाना प्रभारी-विजय सिंह,घटहुआँ कला पंचायत-उपमुखिया-अजीज अंसारी,संतोष चौबे सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के निकट खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।मैच आयोजन का आठवां दिन था।ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला व ग्रामपंचायत-खरौंधा के बीच मैच खेला गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता-बजेंद्र पाठक जी भी उपस्थित रहे,जो युवा समाज के जिला संयोजक हैं।श्री पाठक जी ने दोनों पक्षों के सभी खिलाड़ियों से मिला।उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन है,किन्तु खिलाड़ियों व प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि यह खेल अति आकर्षक था।दर्शकों ने ताली बजा बजाकर खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते दिखे।इस प्रकार ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला की तीन गोल से जीत हुई।हालांकि दोनों पक्षों के खिलाड़ी में नया जोश व उमंग दिख रहे थे।मौके पर-कांडी थाना प्रभारी-विजय सिंह,घटहुआँ कला पंचायत-उपमुखिया-अजीज अंसारी,संतोष चौबे सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें