विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा का सम्मान समारोह टोंकखुर्द में श्री गौड़ धर्मशाला में सोमवार को आयोजित हुआ। अध्यक्षता डॉ मनोहर भाले अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास तथा मुख्यातिथि रमेशचंद्र पंड्या सेवानिवृत्त अतिरिक्त कॉलेक्टर नीमच विशेष अतिथि के रूप में शेष अन्य महानुभाव उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दुर्गा माँ की पूजन अर्चना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया फिर अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल शर्मा टोंकखुर्द द्वारा किया गया। उसके बाद 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरो का सम्मान साल श्रीफल देकर किया वही सहीद के माता पिता का भी शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को संस्था प्रमुख भाले ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पेन्सनर्स को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने देंगे और आने वाली सरकार को हमारी समस्याओं से अवगत कराकर उनसे जल्द हल करवाएंगे भाले ने कहा कि पेन्सनर्स सदस्यों के अलावा जो व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके है वे साथी भी संघठन से जुड़े ओर सभी सुविधाओं का लाभ ले हमारा संगठन उनके लिए भी ततपर है। कार्यक्रम में टोंकखुर्द ब्लॉक के करीब 200 वरिष्ठ पेन्सनर्स संघ के सदस्यों ने भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे विमल कुमार सांखला,नगर परिषद सीएमओ स्मिता रावल, नारायण राव ललित, शिरीष दुबे, नारायणसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलरी के सवाईसिंह धाकड़ ने किया आभार कन्हैयालाल वर्मा देवली ने माना
एक टिप्पणी भेजें