माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का हुआ आगमन

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने भीम बराज भंडरिया से सुंडीपुर तक बांईं मुख्य नहर पक्कीकरण योजना का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया।उक्त योजना 22 करोड़ 42 लाख की लागत से बनाई जाएगी। कार्यक्रम गाड़ा खुर्द पंचायत  भवन के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित हुआ। शिलान्यास के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि किसान हमारे मालिक है। इस बार जीत कर जाने के बाद सुंडीपुर पुल का निर्माण करने की बात मन मे ठान लिया था। पुल और सड़क में अधिग्रहण की गई जमीन की मुआवजा को लेकर डीसी से बात हुई है। एक सप्ताह में लोगों को इसका मुआवजा मिलने लगेगा। बीडीओ को सभा स्थल पर निर्देश दिया कि हर गरीब को घर और बृद्ध और विधवा को हर हाल में पेंशन दीजिए। सुखाड़ की लिस्ट बनाई जा रही है। नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 3 जनवरी को तीन सौ लोगो का निःशुल्क आंख का इलाज किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या नीलगाय है , जिसका निराकरण जल्द ही किया जायेगा। 

मंत्री ने कहा कि नहर की पक्कीकरण योजना का विधिवत शिलान्यास प्रधानमंत्री जनवरी फरवरी में करेंगे , इसके साथ प्रधानमंत्री बिहार के डेहरी से झारखंड के गढवा तक सड़क का भी शिलान्यास करेंगे , जिसमें सोन नदी पर पुल भी शामिल होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया। इसके पूर्व भोजपुरी जगत के  सुप्रसिद्ध गायिका चांदनी सिंह ने सभा स्थल पर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन नीरज सिंह व राणा ऋषिकेश सिंह की ओर से किया गया। मौके पर बीडीओ गुलाम समदानी, थाना प्रभारी विजय सिंह, जिला महामंत्री प्रेमानंद त्रिपाठी, ललित बैठा, सांसद प्रतिनिधि सीबी रमण सिंह, मोहम्मदगंज बीस सूत्री अध्यक्ष माणिक चंद्र शर्मा, पंचायत के मुखिया आरती सिंह, पतीला पंचायत की मुखिया पूजा सिंह, पतरिया रिंकू देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय,  मनोज चंचल, पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ राय सहित कई लोग मौजूद थे।