गोविंदधाम में रामनाम सत्संग एंव अमृत वचन कल

कनासिया नाका मक्सी स्थित गोविंदधाम में दिनांक 09/12/18 को दिन 11 से 3 तक बजे से  रामनाम सत्संग एवम अमृत वचन का आयोजन श्री उमेश देथलिया एवम परिवार की तरफ से हो रहा है।
   रामनाम सत्संग अमृत वचन का आयोजन श्री इंदर सिह जी नागर के श्रीमुख से होना है। 
   जिसमे हास्य विनोद भजन7 एवम संस्कारो की बात तो होगी ही साथ ही राम नाम का सत्संग भी होगा।
पहाड़ो पर बैठकर तप कर लेना फिर भी सरल है,
   किन्तु परिवार में रहकर धीरज बनाए रखना सब के बस की बात नहीं..!!!
     अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रामनाम की डुबकी लगाये साथ ही अपने बच्चो को इस बदलते युग मे हमारे संस्कार भी प्रदान करे। बच्चो को अवश्य लाये रविवार का दिन है थोड़ा उन्हें भगवान की भक्ति में भी लगाए सवसर। भोजन प्रसादी का आयोजन 11 बजे है उसके उपरांत अमृत वचन व सत्संग होगा।

समय 11 से दोप.3 बजे तक
स्थान कनासिया नाका
ए बी रोड
मक्सी

रामनाम सत्संग एवम अमृत वचन का आयोजन