टोंकखुर्द। नागर पररिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर परिषद की अहम बैठक व परिषद सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें नागर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा, सीएमओ स्मिता रावल सहित सभी वार्डो के पार्षद सहित परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में रजिस्ट्री द्वारा कुल 29 नामातंरण ओर 6 मृतक नामातंरण प्रकरणों को सर्वसम्मति से किया गया। वही स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2019 को लेकर सभी वार्डों की निमित सफाई और नगर को स्वच्छता की ओर कैसे लेजाया जाए इस बारे में सभी पार्षदों को अवगत कराकर सफाई कर्मचारियों को भी नियमित सफाई के निर्देश दिए। वही नगर में मेन रोड पर अवैध कब्जे को हटाने की भी चर्चा की गई। परिषद बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। परिषद की साधारण बैठक इसके पहले पिछले 6 माह पूर्व हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें