एक पाती देवासी व इन्दौरी नेताओं के नाम,
टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेसियों की पीड़ा
सोनकच्छ विधानसभा से नव निवार्चित विधायक सज्जनसिंह वर्मा के करीबीयो कि पीडा इनदिनों सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। क़रीबीयो द्वारा इन्दौरी ओर देवासीयो के बारे में पाती लिखी है 👉🏻
हमारे लोकप्रिय नेता श्री सज्जनसिंह वर्मा का टोंकखुर्द ब्लाक की लोकप्रिय जनता जनार्दन से दिल से गहरा नाता है और जनता भी भैया को दिलोजान से चाहती है। क्षेत्र की जनता देवास व् इंदौर के सभी कनिष्ठ व् वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करती है की सज्जन भैया इंदौर से आते-जाते वक्त देवास में कॉफी हाउस पर रुकते है तो आप उनसे जी-भरकर मिले और उनका स्वागत करे।हमेशा देखने में आया है की जब भी देवास व् इंदौर में सज्जन भैया का कोई कार्यक्रम होता है तो क्षेत्र की जनता को देवास व् इंदौर के नेता मिलने नहीं देते है और हमारे क्षेत्र के कार्यक्रम आप सभी बेगानो की शादी में अब्दुल्ला बनकर आ जाते हो और मंच पर6 कब्ज़ा कर लेते हो ।आपके वजह से हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिलती है।इस बात का ताजा उदहारण सज्जन भैया के मंत्री पद की शपथ के दिन का है उस दिन हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना काम-काज छोड़कर स्वयं के वाहनों से सिंधु भवन पहुचे थे और वहा अपने नेता की एक झलक पाने को पालक पावड़े बिछाये सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे थे।लेकिन सज्जन भैया के पीसीसी से निकलते ही देवासी व् इन्दोरी नेताओं ने भैया को हाई जेक कर लिया और रास्ते में भैया का इन्तजार कर रहे टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सज्जन भैया से नहीं मिलने दिया ।तथा मिलने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दूर कर दिया।इस घटना के बाद भी सज्जन भैया से मिलने व् उनकी एक झलक पाने को आतुर कांग्रेस कार्यकर्ता जब सिंधु भवन पहुचे तो वहा का नजारा ही अलग था ।पूरा मंच व् हाल देवासी व् इन्दोरी नेताओं से भरा था।मंच पर ऐसे भी नेता व् मिडिया वाले चढ़ गए थे जो 15 साल से सज्जन भैया का विरोध कर रहे थे।सिंधु भवन में टोंकखुर्द के कार्यकर्त्ता गलियारे में खड़े सज्जन भैया से मिलने की प्रतीक्षा में धक्के खाते रहे पर भैया से नहीं मिल सके।और बहुत से क्षेत्र के लोग बेचारे भैया से बिना मिले मन मसोज कर वापस घर आ गए।हमारा आपसे अंतिम बार अनुरोध हे की अदि आप सज्जन भैया के शुभ चिंतक हो तो हमारे टोंकखुर्द क्षेत्र के लोगो के बीच में न आये।आप भैया की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा करते है ये बात सज्जन भैया व् सभी को मालूम है। अत आपसे पुनः अनुरोध है की आप सज्जन भैया व् हमारे क्षेत्र के लोगो के बीच हरगिज नहीं आये।यदि इस पाती को पढ़ने के बाद भी आपने अपना रवैया नहीं बदला तो आपको भारी अपमान का सामना करना पड़ेगा।
टोंकखुर्द के पीड़ितजन
टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेसियों की पीड़ा
सोनकच्छ विधानसभा से नव निवार्चित विधायक सज्जनसिंह वर्मा के करीबीयो कि पीडा इनदिनों सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। क़रीबीयो द्वारा इन्दौरी ओर देवासीयो के बारे में पाती लिखी है 👉🏻
हमारे लोकप्रिय नेता श्री सज्जनसिंह वर्मा का टोंकखुर्द ब्लाक की लोकप्रिय जनता जनार्दन से दिल से गहरा नाता है और जनता भी भैया को दिलोजान से चाहती है। क्षेत्र की जनता देवास व् इंदौर के सभी कनिष्ठ व् वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करती है की सज्जन भैया इंदौर से आते-जाते वक्त देवास में कॉफी हाउस पर रुकते है तो आप उनसे जी-भरकर मिले और उनका स्वागत करे।हमेशा देखने में आया है की जब भी देवास व् इंदौर में सज्जन भैया का कोई कार्यक्रम होता है तो क्षेत्र की जनता को देवास व् इंदौर के नेता मिलने नहीं देते है और हमारे क्षेत्र के कार्यक्रम आप सभी बेगानो की शादी में अब्दुल्ला बनकर आ जाते हो और मंच पर6 कब्ज़ा कर लेते हो ।आपके वजह से हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिलती है।इस बात का ताजा उदहारण सज्जन भैया के मंत्री पद की शपथ के दिन का है उस दिन हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना काम-काज छोड़कर स्वयं के वाहनों से सिंधु भवन पहुचे थे और वहा अपने नेता की एक झलक पाने को पालक पावड़े बिछाये सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे थे।लेकिन सज्जन भैया के पीसीसी से निकलते ही देवासी व् इन्दोरी नेताओं ने भैया को हाई जेक कर लिया और रास्ते में भैया का इन्तजार कर रहे टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सज्जन भैया से नहीं मिलने दिया ।तथा मिलने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दूर कर दिया।इस घटना के बाद भी सज्जन भैया से मिलने व् उनकी एक झलक पाने को आतुर कांग्रेस कार्यकर्ता जब सिंधु भवन पहुचे तो वहा का नजारा ही अलग था ।पूरा मंच व् हाल देवासी व् इन्दोरी नेताओं से भरा था।मंच पर ऐसे भी नेता व् मिडिया वाले चढ़ गए थे जो 15 साल से सज्जन भैया का विरोध कर रहे थे।सिंधु भवन में टोंकखुर्द के कार्यकर्त्ता गलियारे में खड़े सज्जन भैया से मिलने की प्रतीक्षा में धक्के खाते रहे पर भैया से नहीं मिल सके।और बहुत से क्षेत्र के लोग बेचारे भैया से बिना मिले मन मसोज कर वापस घर आ गए।हमारा आपसे अंतिम बार अनुरोध हे की अदि आप सज्जन भैया के शुभ चिंतक हो तो हमारे टोंकखुर्द क्षेत्र के लोगो के बीच में न आये।आप भैया की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा करते है ये बात सज्जन भैया व् सभी को मालूम है। अत आपसे पुनः अनुरोध है की आप सज्जन भैया व् हमारे क्षेत्र के लोगो के बीच हरगिज नहीं आये।यदि इस पाती को पढ़ने के बाद भी आपने अपना रवैया नहीं बदला तो आपको भारी अपमान का सामना करना पड़ेगा।
टोंकखुर्द के पीड़ितजन
एक टिप्पणी भेजें