गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .....
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है। कल प्रदेश में हुए शपथ समारोह में कांग्रेस की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की है।
कमलनाथ ने सीएम पद संभालते ही राज्य के विकास के लिए काम करने शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि जहां वह इस पर पर आकर खुशी महसूस कर रहे हैं वही बेचैन भी हैं।
आपको बता दें कि मुख्य मंत्री कमलनाथ में शपथ ग्रहण करने के बाद से ही प्रदेश की जनता के लिए कुछ अहम फैसले दिए हैं।
1. मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने के आदेश जारी किए हैं। 31 मार्च 2018 की स्थिति के मुताबिक किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा।
2.कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि सरकार गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की राशि देगी।
2.कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि सरकार गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की राशि देगी।
3. राज्य में बेहतर रोजगार के लिए 5 टैक्सटाइल पार्क बनाने की मंजूरी दी गई है जिस पर प्रदेश के नए महाधिवक्ता वकील राजेंद्र तिवारी की नियुक्ति पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
4. इसके साथ ही प्रदेश में 4 बड़े गारमेंट पाक बनाने का फैसला भी किया गया है जिससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा
5. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
6. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आदेश दिए हैं पूर्व सरकार द्वारा किए घोटालों की जांच की जाए।
6. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आदेश दिए हैं पूर्व सरकार द्वारा किए घोटालों की जांच की जाए।
7. राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने के लिए कमलनाथ सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
9. पूर्व सरकार द्वारा खाली किए गए सरकारी खजाने को दुबारा भरने के लिए नई आर्थिक नीतियां और संसाधन जुटाए जाएंगे।
10. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापम की फाइलें खुलवाने के आदेश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें