टोंकखुर्द।शासकिय महाविद्दालय टोकखुर्द में विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन अन्तर्गत रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीड कालेज के प्राचार्य एस एल वरे,अध्यक्षता टोकखुर्द कालेज के प्राचार्य डाँ पी मूंदड़ा द्वारा कि ग ई।प्रोफेस वरे द्वारा छात्रो को रोजगार और व्यक्तित्व विकास से संबधित वक्तव्य दिये उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का आव्हान किया।इस अवसर पर प्राध्यापक डाँ राजेन्द् मराठा,डाँ संग्राम सिंह साठे,डाँ संजय गाडगे,डाँ प्रमिला शेरे,डाँ संदीप सारवान,डाँ नरेन्द् सरिया,डाँ अरूण कुशवंशी,एवं जितेन्द्र यादव,उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डाँ राजेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें