टोंक खुर्द लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

टोंकखुर्द(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)                                                   
             धाकड़ समाज द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी टोंकखुर्द नगर में धरणीधर जयंती (हल छट)महोत्सव पर विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें डीजे के साथ चल समारोह निकाला गया जो फ्रीगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रावला चोक पहुँचा जंहा नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह ठाकुर ने भव्य स्वागत किया जंहा मेहरबानसिंह धाकड़, गुलाबसिंह चावड़ा, विक्रमसिंह गालोदिया, जेपी धाकड़, देवेंद्र धाकड़, बनेसिंह धाकड़, श्याम गालोदिया, राजेश पांदा, अखिलेश धाकड़, जीतू गालोदिया, राहुल धाकड़, अतीक सेख, नितेश आदि उपस्थित थे। चल समारोह टोंकखुर्द से देवास पहुँच कर वहाँ सामिल होगा


टोंकखुर्द।काग्रेस सरकार द्वारा की गई किसान हितेषी कर्जमाफी को भाजपा पचा नहीं पारही।काग्रेस की कथनी और करनी एक ही है।काग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है।यह बात गुरुवार को पीडब्लूडी एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ग्राम दखनीपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।उन्होने कहा कि सरकार ने जो वचन पत्र में वचन किये है वे सब पूरे किये जायेगे।सभी किसानो का कर्ज माफ होगा।ये लोग किसानो के बीच में भ्रम फैला रहे है कि सूची में किसानो का नाम छूट गया।जिस किसान का नाम छूट गया हो वो मूझे बताये।कार्यक्रम में करण सिंह गालोदिया,शंकर सिंह कुशवाह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल,जसवंत सिंह राजपूत,चंदरसिंह अमलावतिया,विक्रम मुकाती,बसंतसिंह राजपूत,छतर सिंह नागर,हुकुमसिंह पटेल,दिलीपसिंह सौंसर, अंबाराम सेठ,हिम्मत सिंह भंडारी ,फुलसिह गुर्जर विशेष अतिथि थे।कार्यक्रम में सरंपच श्याम भण्डारी,उपसरपंच ज्ञान सिंह धाकड़,अशोक भण्डारी ने किसान कर्ज माफी की सौगात देने मंत्री वर्मा को  किसान उपकरण हल भेंट किया।इसके पहले दखनीपुर में 16 लाख 40 हजार की लागत से बनने वसल पंचमुखी हनुमान मंदिर,12 लाख की लागत से बनने वाले  सामुदायिक भवन,4 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह यादव ने किया व् आभार सरपंच श्याम  भण्डारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर अभय वर्मा,पवन वर्मा,राजेश धाकड़ विक्रमसिंह गलोदिया,मुकेश भंडारी,रविंद्रसिंह,शेरसिंह नावदा,रमेश पटेल,संदीप सिंह राजपूत,कालूसिंह पटेल,वक़ार सिद्दीकी,नासिर पटेल,टीपू मंसूरी,जगपालसिंह खरेली,रामभरोसे सेठ, बिल्लू,गजराज धाकड़,आकाश ठाकुर,विलास भंडारी,राकेश चौहान,मोहन भंडारी,महेश धाकड़,कमल सरपंच धातुरिया,गोरधन राजपूत,लालसिंह चौधरी,मेहरवान यादव आदि उपस्थित थे।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर                                                                                                                                                            बजरंग दल के प्रांत संयोजक महेश आंजना ने टोंकखुर्द प्रखंड के  चौबारा धीरा  खंड में आयोजित धर्मसभा में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का मंदिर  जन्म भूमि पर मंदिर बनकर ही रहेगा इसके लिए हिंदू समाज वर्षों से प्रतीक्षा कर रहा है उसे अब कोई नहीं रोक पाएगा राम भारत के प्राण पुरूष है; राम भारत की संस्कृति है: राम इस देश के संस्कार है: जन्मभूमि पर मन्दिर का निर्माण करोड़ो जनों की आस्था का विषय है: सरकार अध्यादेश लेकर आये और कानून बनाकर मन्दिर का निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त करे:
श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा टोंकखुर्द प्रखंड के चौबारा धीरा  खंड में धार्मिक अनुष्ठान शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे धर्मसभा के पश्चात बजरंग दल की शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पूरे नगर को भगवा पताकाओं व भगवा झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया था , कार्यक्रम में संत प्रसून जी महाराज , प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अनिलजी कासलीवाल प्रांत संयोजक महेशजी आंजना प्रांत सुरक्षा प्रमुख मुकेश जी पाटीदार देवास विहिप जिला मन्त्री महेश मण्डलोई , सह मन्त्री रमेश कोशल,जिला संयोजक धीरेन्द्र आर्य , सह संयोजक संतोष सिंह जाट ,जिला गौरक्षा प्रमुख देवीसिंह पटेल, धर्म प्रसार प्रमुख मोर सिंह पटेल जिला समन्वय मंच प्रमुख कैलाश पाटीदार जिला विशेष संपर्क प्रमुख सुनील कसेरा ,जिला मठ मन्दिर सह संपर्क प्रमुख रामस्वरूप  गालोदिया प्रखंड अध्यक्ष मोहन चौधरी , प्रखंड सह मंत्री  विकास पटेल , महेश भार्गव ,मनीष गहलोत नन्नू पटेल ,दिनेश मंडलोई  शैलेंद्र जोशी  आदी हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

p-347

टोंक खुर्द से विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट                                राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ व भारतीय किसान संघ टोंकखुर्द द्वारा अलग अलग ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई

टोंकखुर्द। कहर बनकर टूटी ठंड से तबाह हुई आलू, चने, मक्का, धनिया आदि फसल का मुवावजा सर्वे कर जल्द मिले व किसानों की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज टोंकखुर्द तहसीलदार शिवकुमार यादव को किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में ठंड से हुए नुकसान का सर्वे कर मुवावजा, घोषणा पत्र अनुसार किसानों के 2 लाख शीघ्र माफ हो, किसानों के मुकदमे वापिस लिए जाए, समर्थन मूल्य मिले, 10 घंटे बिजली मिले, प्याज , टमाटर, लहसून का समर्थ मूल्य तय करे, सोयाबीन, प्याज लहसून की प्रोत्साहन राशि जल्द किसानों को मिले।किसानों ने बताया कि  भारतिय स्टेट बैंक भोरासा शाखा से 2017 की बीमा राशि आजतक नही दी वह भी जल्द दिलावे। राज्य सरकार द्वारा योजनानुसार ग्राम आबादी में किसानों के नाम से भूमि के पट्टे बनाये जाए। सोयाबीन की 500 रुपए भावन्तर का भुकतान करे। मंडी में किसानों को पूर्ण पेमेंट हो आदि समस्याओं को जल्द हल करने का ज्ञापन दोनो संगठनों ने दिया। ज्ञापन देने तहसील के करीब 20 गांवो के लगभग 200 से ज्यादा किसानों ने पाला रहित फसल के पौधे हाथ मे लेकर नारे बाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे ओर ज्ञापन दिया। जिसमें ग्राम जिरवाय,जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद,सेकली, इकलेरा माता जी, रालामंडल, सामगी, कन्हेरीया, बाला खेड़ा, बिसलखेडी  सहित अन्य गांवो के  किसानों ने भाग लिया। ज्ञापन का वाचन मानसिह कोठारी ने किया। 

वंहा भाजपा के उमेश श्रीवास्तव, मेहमुद पटेल, दीपेश व्यास, गोपाल मकवाना, हरिसिंह सैंधव, कुमेरसिंह, सोदानसिंह, शुभाष चंद्र पुजारी रविंद्रसिंह सैंधव सहित सेकड़ो किसानों  उपस्थित थे मोके पर टोंकखुर्द पुलिस बल भी मौजूद था। किसानों ने बताया कि समस्या जल्द हल नही हुई तो आंदोलन करेंगे। 


इस संबंध में जब टोंकखुर्द तहसीलदार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पटवारी ओर कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  सतत सर्वे किया जा रहा है जल्द जांच संबंधित बीमा कंपनी को सोपि जावेगी।

शिवकुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द

टोंकखुर्द। कड़ाके की ठण्ड ने 50 प्रतिसत फसल को तबाह किया। फसलों पर कहर बनकर टूटी सर्द हवा। टोंकखुर्द तहसील के करीब 100 से ज्यादा गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को 50 प्रतिसत नुकसान का अनुमान किसानों ने सर्वे कर मुवावजे की मांग की। ठंड की चपेट में जिरवाय, संवर्सी, कुलाला, बरदु, जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद, चिड़ावद, टोककला, बुदासा, इकलेरा माता जी, सहित करीब सेकड़ो गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को कड़ाके की ठण्ड ने तबाह कर दिया। देवास जिले में अभी तक 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वही की ग्रामीण इलाके में यह तापमान 5 से नीचे भी पहुँचा। टोंकखुर्द तहसीलदार आनुसार जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार हमने समस्त हलकों के पटवारीयों को तत्काल प्रभाव से  आदेशित कर किसानों की फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे दिया है। हम जल्द सर्वे कर नुकसानी का सर्वे सम्बन्धीत बीमा कंपनी को जांच प्रस्तुत करेंगे।
जब इनसे चर्चा की तो बताया की टोंकखुर्द मुख्यालय पर हम ने विभागिय टीम बनाकर टीम द्वारा सतत क्षेत्र में हुए नुकसानी फसल का सर्वे का काम प्रारम्भ करदिया है ओर जांच जल्द उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।
शिव कुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द      

(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)
देवास टोंकखुर्द।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंक खुर्द के सामने दो बाईकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए, घायलों में से एक को देवास रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शाहिद अली उर्फ गोलू पिता सिद्दीक 25 बर्ष रिहान पिता निसार उम्र लगभग 11 बर्ष के साथ गैस की टंकी लेकर घर जा रहा था कि कोर्ट से पेशी कर अपनी बाईक से लोट रहे हरिसिंह उर्फ़ भय्या पिता मोहनसिंह निवासी जमोडी की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमे गोलू व रिहान तथा भय्या  घायल हो गए।तीनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र टोंकखुर्द में उपचार के लिए ले जाया गया जहां शाहिद अली उर्फ गोलू को गंभीर चोट के चलते देवास रेफर कर दिया गया।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास। टोंकखुर्द  28 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी जितेंद्र पिता जयंतिया उम्र 37 वर्ष निवासी चौबाराधीरा थाना पीपलरावां जिला देवास को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है।
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी जितेंद्र को आदेश दिया है कि वह आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास टोंकखुर्द ग्राम जिरवाय के शिक्षक हिम्मतसिंह सैंधव के पुत्र वीरसिंह सैंधव  ने चैन्नई के SRM इस्टीट्यूट में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्डमेडलिस्ट ऑफ यूनिवर्सिटी में फस्ट रेंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वीरसिंह सैंधव ने यूनिवर्सिटी में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैन्नई में यूनिवर्सिटी के 14 वे दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने उन्हें गोल्डमेडलिस्ट से नवाजा उनकी इस उपलब्धि पर टोंकखुर्द सैंधव समाज सहित शिक्षा जगत के शुभ चिंतकों ने उन्हें ओर उनके परिवार को बधाई दी जिसमें ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगर परिषद अध्यक्ष टोंकखुर्द सज्जनसिंह पटेल बरदु, कमलसिंह टांक, करणसिंह जसोना,  डॉ अनारसिंह ठाकुर, प्रेमनारायण शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, हरिसिंह पटेल, सुमेरसिंह यादव, मुस्ताक सिद्दीकी, सौदान सिंह ठाकुर, वकार सिद्दीकी, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, कमलसिंह पटेल देवगुराड़िया, विजेन्द्रसिंह जसोना, पदमसिंह उदाना, पोपसिंह जादोन, सोबालसिंह सैंधव अनूपसिंह सैंधव, शैलेश राठौर, कैलाशसिंह अचवाना आदि दे बधाई दी।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर(तुषार न्यूज) टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। अमौना से टोंकखुर्द सड़क व टोंकखुर्द में अमौना रोड देवली रोड बाई पास रोड के टेंडर तो होगये लेकिन काम नही हुआ । ठेकेदारो को विभाग ने नोटिश भी दिया पर नही हुआ काम। ठेकेदारों की मनमानी से आम जन हो रहे परेशान। टोंकखुर्द से अमौना करीब 6 किमी की सड़क सवा तीन करोड़ की लागत से सालो पहले स्वीकृत हुई थी जिसका टेण्डर होने के बाद 8 माह पहले कार्य भी प्रारंभ होगया लेकिन कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो गई। वही जो अधूरी सड़क बनी वह भी अभी से उखड़ने लगी। जिसके कारण करीब 20 गांव के लोगो को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरी सड़क पर रोडे डालदिये गए जिसपर दोपहिया वाहनों को चलना मुश्किल होगया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई हल नही निकला। वही टोंकखुर्द नगर में बाय पास रोड का कार्य अभी पूरा नही हुआ जिसके कारण नगर में आएदिन जाम लगता है।
इनका कहना है - हमे भी घटिया रोड़ की ओर अधूरे निर्माण की शिकायत मिली है हमने ठेकेदार को ततकाल नोटिश दे दिया है जल्द घटिया रोड को दुरुस्त करेगा और अधूरा कार्य भी जल्द पूरा करेगा अन्यथा दोनो ठेकेदारों का टेंडर निरस्त किया जाएगा-

परमजीतसिंह
पीडब्लूडी एसडीओ सोनकच्छ
ठेकेदार - जब इस संबंध में ठेकेदार अनूपसिंह सैंधव टोंकखुर्द  से बात की तो उन्होंने बताया कि 2 माह में गुणवत्ता पूर्व रोड का कार्य पूरा करदेंगे अभी पेमेंट नही होने से अधूरा छोड़ा है और जो सड़क खराब हुई उसे भी सही करेंगे।
वही टोंकखुर्द बाई पास रोड के ठेकेदार से बात करना चाही तो सम्पर्क नही हो पाया

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द।टोंकखुर्द से 2 किमी दूर ग्राम मद्दुखेड़ी में जेवर चमकाने आये और महिला को चकमा देकर सोने की डेढ़ तोले की बाली, 8 सोने के पारे, 1 पेंडल सहित करीब दो तोले से ज्यादा की करीबन 70 हजार की रकम लेकर चम्पत होगये अज्ञात बदमास। घटना को अंजाम दिया उस घर के सभी लोग शिक्षित है, लेकिन महिलाओं को अकेला घर देख मोके का फायदा उठाकर ले उड़े सोने की रकम। ग्राम मद्दुखेड़ी में 23 दिसम्बर को सुबह 9 से 10 के बीच अज्ञात व्यक्ति आये और मद्दुखेड़ी के शाकिर पिता बाबू पटेल के घर गए और बर्तन चमकाने की बात की ओर सबसे पहले भोजन पकाने की कढ़ाई को चमकाया ओर फिर चाँदी के पायजेब भी चमका दिए। उसके बाद सोने के जेवर चमकाने के लिए मांगा ओर पानी मे डाल दिये वही खड़ी महिला को कहा हल्दी लेकर आओ जब महिला घर मे से हल्दी लेकर आई तब तक रकम गायब करदी ओर हल्दी पानी मे मिलाकर  डिब्बे में रख दी और कहा कि जाओ डिब्बे को 15 मिनिट तक गेश चूल्हे पर गर्म करो रकम इसी डिब्बे में है। तभी महिला ने उनकी बात मानी और गर्म करने अंदर चली गई तभी वो वंहा से मौका देखकर भाग निकले जब 15 मिनट बाद डिब्बा खोल कर देखा तो रकम नही निकली। वही बाहर देखा तो आरोपी गायब होगये। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया तब घर पर कोई सदस्य नही थे सिर्फ महिलाएं थी। फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर लिखित आवेदन दिया। आज टोंकखुर्द पुलिस फरियादी के घर मददुखेड़ी पहुँची ओर फरियादी के बयान लेकर अज्ञात  आरोपियो की जांच कर आरोपियों को की तलाश के रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक से तीन व्यक्ति आयेथे जिसमे से दो अंदर गए और एक बाइक पर ही बैठा था। बाइक MP 09 इंदौर पासिंग काले कलर की होंडा साइन  थी और गाड़ी पर रेड पट्टे थे।

तुषार टोंकखुर्द


अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर बरदु में हुआ भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ


टोंकखुर्द। बरदु के सज्जनसिंह पटेल सात भाइयों के सयुक्त परिवार के छोटे भाई अनारसिंह ठाकुर को चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव  इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में  बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर आज उनके गांव बरदु प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत ग्रामीणों ओर उनके साथियों ने किया। परिवार में आज भी एक चूल्हे पर खाना बनता है और परिवार की संख्या 100 के करीब है। बरदु पहुँचते ही आतिशबाजी ओर डोल ढमाकों के साथ साथ गांव में ठाकुर का जुलूस निकाला जिसमे जगह जगह ग्रामीणों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। अनारसिंह ठाकुर ने गांव के मंदिर में दर्शन कर फिर अपने घर जाकर माता व बड़े भाई से आशीर्वाद लिए जंहा शिक्षा विभाग और अन्य मिलनसार लोगो का तांता लगा जिन्होंने मंच पर ठाकुर का स्वागत साफा बांध कर पुष्पहारों सेस्वागत किया व बधाई दी। गांव पर उनके बड़े भ्राता सज्जनसिंह पटेल, विक्रमसिंह पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन रखकर सभी मेहमानों को सहभोज करवाया।

 कार्यक्रम में कन्हैयालाल शर्मा,कमलसिंह टांक, संतोष बिलावलिया, महेंद्रसिंह भाटी, मानसिंह भाटी देवास, सूरजसिंह केलोद, भीमसिंह मूंडला आना, मानसिंह मुरमिया, चंदरसिंह पिरुमरोद, बनेसिंह चौहान, फत्तेसिह झीलेला, सज्जनसिंह बुदासा, राजभंवरसिंह जमोडी,नरेन्द्रसिंह बेस, हिम्मतसिंह, तेजसिंह, गोपालसिंह भाटी, लाखनसिंह ,भंवरसिंह, अर्जुनसिंह, सुनील ठाकुर, नीरजसिंह सहित, सेकड़ो लोगो ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्रसिंह सैंधव ने किया आभार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने माना।

टोंकखुर्द।कैलाश सिंह दांगी पूरन सिंह दांगी के भाई एवं रजत सिंह के पिताजी  पटेल रामसिंह दांगी मुंडला दांगी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निर्धन हो गया ।अंतिम यात्रा में सैकड़ों समाज जन व आस-पास के गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पटेल के निधन होने पर जसवंतसिंह दांगी, सुरेश सिंह चांदना ,रूप नारायण मेहता ,मायाराम दांगी , राधेश्याम पाटीदार , दिलीप सिंह चांदना ,गोपाल कृष्ण व्यास, हरिओम पाटीदार ,जगदीश सिंह दांगी ,जीवन सिंह दरबार  ,अजबसिंह ,डॉ दिलीपसिंह दांगी,रमेश चंद्र व्यास,मांगीलाल दांगी,अखिलेश व्यास,भगवान् सिंह चांदना,आदि ने शौक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

टोंकखुर्द।भौंरासा -  नगर में 1 महीने से बन्द ATM को एनएसयूआई संभाग सयोंजक इरफान मदनी के नेत्रत्व में 2 मिन्ट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं SBI बैंक मैनेजर मंगल पोपली से चर्चा कर ATM को जल्दी चालु कराने की मांग की जिससे नगर व् ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ईस अवसर पर बहादर सिंह भाटिया, मुलचन्द उस्ताद, अजय यादव, सुभास यादव, अय्युब टाईगर, किशोर टेलर, अफजल मंसूरी, दानिश पठान, मनोज शुक्ला, निक्की गुलमोहर, समीर चौधरी नजर मदनी, मुस्ताक मंसुरी, मजहर खान मिक्कु, विकास नागर आदि उपस्तिथ थे

टोंकखुर्द। नागर पररिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर परिषद की अहम बैठक व परिषद सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें नागर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा, सीएमओ स्मिता रावल सहित सभी वार्डो के पार्षद सहित परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में रजिस्ट्री द्वारा कुल 29 नामातंरण ओर 6 मृतक नामातंरण प्रकरणों को सर्वसम्मति से किया गया। वही स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2019 को लेकर सभी वार्डों की निमित सफाई और नगर को स्वच्छता की ओर कैसे लेजाया जाए इस बारे में सभी पार्षदों को अवगत कराकर सफाई कर्मचारियों को भी नियमित सफाई के निर्देश दिए। वही नगर में मेन रोड पर अवैध कब्जे को हटाने की भी चर्चा की गई। परिषद बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। परिषद की साधारण बैठक इसके पहले पिछले 6 माह पूर्व हुई थी।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। ग्रामीण शिकायत कर कर थक गए नही हुई कार्यवाही या यूं कहें कि दाल में काला है कि दाल ही काली है। टोंकखुर्द जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडलादेव के जागरूक ग्रामीणो पिछले कई माह से लगातार बार बार तरह तरह की  लिखित शिकातय जनपद पंचायत टोंकखुर्द में की लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है। ग्रामीणों द्वारा पिछले करिब 15 दिन पहले सीसी रोड कंजर डेरा निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की जिसमें बताया कि रोड निर्माण अभी तक नही हुआ नही सामग्री डाली गई और 486450 रुपए खाते से मंसूरी टेडर्स के खाते में अगस्त सितंबर 18 में ही भेजा गया यंहा तक कि रोड की मजदूरी ओर निर्माण सामग्री के लिए यह राशि डाली गई ओर रोड का कार्य भी प्रारम्भ नही किया गया आखिर क्यों जब ग्रामीणों ने शिकातय की तो टोंकखुर्द जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर सिर्फ पंचनामा बना कर जांच के आदेश दिए कहकर ग्रामीणों को समझा दिया गया। लाखो का रुपए का इस्तेमाल आखिर किया किसने यह सोचने की बात है। वही इस सम्बंध में पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्याम यादव से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने टाल मटोल कर फोन काट दिया वही जनपद सीईओ सोलंकी से बात की तो उन्होंने बतायाकि जांच की जारही है नियम के खिलाफ कार्य किया है वैसे ऐसा नही करना चाहिए हम जांच कर रहे है दोसी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। वही मंसूरी टेडर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि अचार सहिता के कारण काम नही किया और हमने निर्माण सामग्री डालदि है। ग्रामीणों के अनुसार न तो सामग्री डाली न ही कार्य प्रारंभ किया

रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का मिला अतिरिक्त प्रभार लेकिन पहले ही रावल को मिल चुका चार्ज 


विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी 10 दिसम्बर 18 से  180 दिन प्रसुती अवकाश पर होने से टोंकखुर्द नगर परिषद सीएमओ पद पर पीपलरावां नप सीएमओ रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का  अतिरिक्त प्रभार सोपा गया वही देवास कॉलेक्टर द्वारा स्मिता रावल को आदेश दिया गया जो 11 से टोंकखुर्द नगर परिषद का कार्य भी देख रही है वही आज अखबारों में कुलश्रेष्ठ का नाम सामने आया जब दोनों सीएमओ से बात की तो कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पिछली 7 तारिक को उज्जैन से उपसंचालक द्वारा टोंकखुर्द का अतिरिक्त चार्ज का लेटर मिला तो में 11 को टोंकखुर्द पहुचा ओर वंहा से बताया कि अध्यक्ष बाहर है तब में एप्लीकेसन देकर आगया। जब वही स्मिता रावल से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे देवास कॉलेक्टर सहाब ने टोंकखुर्द का आदेश दिया और मैने 11 को कार्य भार संभाल लिया। यह जानकारी टोंकखुर्द में तब पता चली जब अखबारों में छपी लेकिन एक परिषद में दो को चार्ज मिलना कहि न कही जांच का विषय है या तो कुलश्रेष्ठ को परिषद में चार्ज नही देना या भूल वस दोनो का लेटर जारी होगया या यूं कहें कि सीएमओ पद पर रावल को ही रखना है। यह वैकल्पिक व्यवथा आगामी 180 दिन के लिए की गई है जिससे कि परिषद का कार्य लंबित न हो वर्तमान में यह पर सीएमओ का कार्य स्मिता रावल द्वारा किया जा रहा है वही उज्जैन से जो आदेश संभागीय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग उज्जैन द्वारा किया उसमे पिपलरांवा सीएमओ को चार्ज दिया पर परिषद में नही मिला चार्ज।


   देवास 19 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्‍डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी संजू उर्फ संजय पिता विजयसिंह भाटिया उम्र 28 वर्ष निवासी गाजनपुर थाना नेमावर को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी संजू को आदेश दिया है कि वे आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर 
टोंकखुर्द से 5 किमी दूर ग्राम रालामंडल के युवक की दुर्घटना में मौत होगई, जैसे ही खबर गांव में मिली तो गांव में मातम छागया परिवार को नही दी घटना की सूचना खबर के बाद गांव में शाम को नही जले चूल्हे। टोंकखुर्द के पास रालामंडल निवासी राजेन्द्रसिंह सैंधव सुबह 9 बजे ग्राम बमुलिया रायमल जावर एक पगड़ी रस्म में गए थे उसके बाद आते समय सोनकच्छ के पास गमी में बैठने जलेरिया गए और
 गमी के कार्यक्रम से लौट रहे थे की रास्ते में बाईक भिडंत में मौत हो गई वहीं दूसरी ओर दूसरी बाईक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय अस्पताल भेजा गया। सोनकच्छ पुलिस से
प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम भागसरा फाटे पर दोपहर 2.30 बजे दो बाईक की जोरदार भिडंत हो गई जिसमें एक बाईक पर राजेन्द्रसिंह पिता फतेसिंह सेंधव (40 वर्ष) निवासी टोंकखुर्द तहसील ग्राम राणामण्ड़ल के ग्राम जलेरिया से गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वापिस कार्यक्रम से लौट रहे थे तथा दूसरी बाईक पर सवार महेन्द्र पिता नारायणसिंह (42 वर्ष) व बंटी पिता गोविंद विजय (35 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम खेरिया साहू अपने घर जा रहे थे कि अनाचक से भागसरा फाटे पर दोनों बाईक सवार की आपस में जोरदार भिडंत हो गई फलस्वरूप राजेन्द्रसिंह को सिर में एवं महेन्द्र व बंटी को सिर, सीना व हाथ-पैर में गंभीर चैटे आई। 100 डायल की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उपस्थित डाॅक्टर आसिफ शेख ने प्राथमिक उपचार किया चूकि तीनों की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें राजेन्द्रसिंह ज्यादा गंभीर चोटे आई थी जिससे राजेन्द्रसिंह की देवास पहुंचने के पहले ही मौत हो गई तथा महेन्द्र व बंटी अस्पताल में उपचारत है।  ग्रामीणों को शाम को मिली जानकारी वैसे ही देवास पहुचे। राजेन्द्रसिंह सैंधव का एक 11 वर्ष का लड़का है ओर पिछेले 3 माह पूर्व राजेन्द्रसिंह के बड़े भाई कुमेरसिंह सैंधव का बीमारी के कारण निधन हो गया। उधर गांव पर जैसे ही खबर मिली गांव में मातम छा गया और एका एक कई साथी देवास पहुँच गए लेकिन सुबह तक उनके बेटे दीपक सैंधव, पत्नी व पिता फतेसिंह को घटना की जानकारी के बारे में नही बताया गया है। देवास पीएम होने के बाद उनका शव सुबह गांव रालामंडल लाया गया और 9 बजे अंतिम संस्कार किया वही घटना की सूचना के बाद उनकी बहन कोमल बाई की बदहवास हो गई जिन्हें टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हो रहा है वे अभी स्वस्थ्य है।

रिपोर्टर विजेन्द्रसिंह ठाकुर


   टोंकखुर्द। उमराह पर जा रहे फिरोज पटेल एवं उनके परिवार के लोगों का इस्तकबाल उनके निवास पर गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया एवं पटेल से अनुरोध किया गया कि वह देश में अमन चैन शांति के लिए  मालिक के दरबार में दुआ करें इस अवसर  गुल मोहम्मद पटेल, इंदौर नगर निगम  पार्षद अभय वर्मा, वकार सिद्दीकी, हाजी अकबर पटेल विक्रम गालों दिया, नाजिश कुरेशी फारूक पटेल मधु खेड़ी, एजाज शेख जावेद पटेल नासिर पटेल सहित समाज जन उपस्थित थे

टोंकखुर्द  ( विजेन्द्रसिंह ठाकुर ) चिड़ावद।  कृषी विकास खंड टोंकखुर्द के अंतर्गत ग्राम खरेली मै  किसान  सुजान सिंह राठोर ने कृषि वैज्ञानीकौ की सलाह से रायडे की फसल करीबन 6 हेक्टर( 30 ) बिगा मे लगाया है जो की किसान का कहना है कि कम लागत मे अच्छा उत्पादन हो जाता है जिसमे की बीज 1 किलो बिगा लगता है तथा पानी भी कम लगता है तथा राईडे की फसल में बीमारी भी कम होती है तथा दवाई का उपयोग भी कम से कम होता है तथा 4 से 5 क्विंटल प्रति बीगा हो जाता है फसल का समर्थन मूल्य 4200  हे तथा किसानों का कहना है कि फसल बहुत अच्छी । उक्त जानकारी उन्नत  कृषक मोहन लाल पटेल ने दी ।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.