टोंकखुर्द(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)
धाकड़ समाज द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी टोंकखुर्द नगर में धरणीधर जयंती (हल छट)महोत्सव पर विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें डीजे के साथ चल समारोह निकाला गया जो फ्रीगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रावला चोक पहुँचा जंहा नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह ठाकुर ने भव्य स्वागत किया जंहा मेहरबानसिंह धाकड़, गुलाबसिंह चावड़ा, विक्रमसिंह गालोदिया, जेपी धाकड़, देवेंद्र धाकड़, बनेसिंह धाकड़, श्याम गालोदिया, राजेश पांदा, अखिलेश धाकड़, जीतू गालोदिया, राहुल धाकड़, अतीक सेख, नितेश आदि उपस्थित थे। चल समारोह टोंकखुर्द से देवास पहुँच कर वहाँ सामिल होगा
धरणीधर जयंती (हल छट)महोत्सव पर विशाल रैली का आयोजन
धाकड़ समाज द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी
एक टिप्पणी भेजें