संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के मझिआंव प्रखण्ड स्थित मुखदेव हाई स्कूल के खेल के मैदान में राष्ट्रीय सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।उक्त आयोजन का दूसरा दिन था।बता दें कि घटहुआ कला व बिडंडा के टीम के बीच मैच खेला गया।दोनों टीम के खिलाड़ी मुकाबला में एक दूसरे से कम न थे।किसी टीम की हार-जीत न हो सकी। तब कमिटी के निर्णय पर दोनों टीमों द्वारा पाँच-पाँच पलान्टी गोल मारा गया,जिसमें घटहुआ कला ने 3 गोल मारा,जबकि बिडंडा की टीम दो गोल पर ही सिमट गयी ।इस प्रकार घटहुआ कला की टीम ने बिडंडा की टीम को एक गोल से पराजित किया।वही दुसरी टीम बरडीहा प्रखंड के ओबरा टीम व कांडी प्रखंड की डेमा टीम के बीच खेला गया ।जिसमे ओबरा की टीम ने डेमा को 3 गोल से हरा चुका था।खबर लिखे जाने तक खेल जारी ही था ।वहीं मुख्य अतिथि,विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह भावी प्रत्याशी-ब्रह्मदेव प्रसाद ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को शिल्ड देकर हौसला बुलंद किया।मौके पर- थाना के एसआई-बीरबल राम, कमेटी अध्यक्ष-उपेद्र कुमार रवी ,सोनु कुमार ,सुनिल गुप्ता, मुन्ना सिंह,पिंटु कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें