संवाददाता : विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत- बलियारी के बरवाडीह टोला निवासी-बिनोद राम का 9 वर्षीय पुत्र-जयप्रकाश कुमार के साथ अंदरूनी व गहरा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ।घायल- जय प्रकाश मिडिल स्कूल बरवाडीह के वर्ग छः का छात्र है। परिजन के अनुसार गांव के कुछ बच्चे आपस मे गेंद खेल रहे थे ।वहीं अंशु कुमार के साथ झगड़ा हो गया ।स्थल पर अंशु की दादी-मंती देवी ने जयप्रकाश को जमकर पिटाई कर दी।बेहोशी हालत में पीड़ित के परिजन कांडी थाना पहुंचे। पुलिस के द्वारा फौरन एंबुलेंस मंगाकर रेफरल अस्पताल मंझिआंव भेजा गया। जहां चिकित्सक के द्वारा हालत गंभीर बताया गया।पुनः वहां से सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया।उक्त बच्चे की हालत अत्यंत गंभीर बताया जा रहा है।उक्त मारपीट की घटना 9 अगस्त की है।परिजन ने बताया कि कार्रवाई हेतु कांडी थाना,गढ़वा थाना व उपायुक्त को आवेदन भी दिया गया है,किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गयी।
एक टिप्पणी भेजें