टोंकखुर्द में करंट से एक कि मोत बिजली विभाग कुमकर्णीय नींद में।

टोंकखुर्द। सोमवार को वार्ड 09 में मंदिर से घर जाते समय रात्रि 10 बजे एक बिजली के पोल में करंट फेल होने दिनेश रंगलाल पिता बद्रीलाल धाकड़ व परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बचे घटना के समय रहवासी अंधेरी गली से होकर निकल रहे थे तभी खम्बे से टच हो गए तो अचानक करंट का सभी को एका एक झटका लगा  स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मेहरबानसिंह धाकड़ को घटना की जैसे ही जानकारी लगी तो उन्होंने बिजली बंद करवा कर बिजली विभाग को अवगत कराया जब बिजली विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुँचा तो बताया कि हमारे पास सीडी नही है आप व्यवस्था करो तभी मेहरवान धाकड़ ने अपनी परिषद के कर्मचारी को सीडी के लिए फोन लगाया तो नगर पंचायत के कर्मचारी ने सीडी लाने से इंकरकर दिया ओर कहा कि फलाफ़ जगह रखी है में सोरहा हूं फिर पार्षद प्रतिनिधि ने खुद सीडी लेकर आये और समस्या हल हुई।  लेकिन टोनखुर्द में बिजली के पोल से बीते वर्ष एक छोटी छात्रा की मौत होचुकी थी व एक 3 साल का बालक भी घायल होचुका है लेकिन बिजली विभाग कुमकर्णीय नीद से नजाने कब जागेगा जबकि पीछली 29 जुलाई को टोंकखुर्द में  लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सायकल वितरणकार्यक्रम में आये थे तब उन्होंने  बिजली के खम्बे में मृत बालिका के पिता को चार लाख की सहायता राशि का चेक सोपा था जंहा वर्मा ने बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देकर भविष्य में इसप्रकार की घटना ना हो और विभाग को हिदायत दी थी लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारियों के कानों पर जु तक नही रेंगी नाजाने यह विभाग किसी ओर बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा है। जबकि मीडिया ने कई बार इस समस्या को प्राथमिकता से छापा लेकिन किसी भी जिम्मेदारों के कानों पर जु नही रेंगी                                                                                           
               

परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बचे