विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द/ देवास 9302222022
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र वैद्य की किताब ‘द ट्रुथ बिहाइंड ऑन एयर’ (टीवी न्यूज़ के रुपहले पर्दे के पीछे का सच) की पाण्डुलिपि को ‘बीस लेखक, बीस किताबें’ के लिए देशभर से आई करीब पौने दो सौ कृतियों में से चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर मीडिया जगत में अनन्त हर्ष व्याप्त है टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने वेध को बधाई दी
देश के हिन्दी साहित्य सृजकों को सम्मान देने की कड़ी में हिन्दी के बीस लेखकों की बीस किताबें प्रकाशित करने की योजना में कलमकार मंच इसे निशुल्क प्रकाशित करेगा तथा इस पर 35 फीसदी रॉयल्टी भी लेखक को दी जाएगी। इसका विमोचन भी जनवरी में जयपुर में एक बड़े समारोह में किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र वैद्य की किताब ‘द ट्रुथ बिहाइंड ऑन एयर’ (टीवी न्यूज़ के रुपहले पर्दे के पीछे का सच) की पाण्डुलिपि को ‘बीस लेखक, बीस किताबें’ के लिए देशभर से आई करीब पौने दो सौ कृतियों में से चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि पर मीडिया जगत में अनन्त हर्ष व्याप्त है टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने वेध को बधाई दी
देश के हिन्दी साहित्य सृजकों को सम्मान देने की कड़ी में हिन्दी के बीस लेखकों की बीस किताबें प्रकाशित करने की योजना में कलमकार मंच इसे निशुल्क प्रकाशित करेगा तथा इस पर 35 फीसदी रॉयल्टी भी लेखक को दी जाएगी। इसका विमोचन भी जनवरी में जयपुर में एक बड़े समारोह में किया जाएगा।
वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सत्यनारायण, नंद भारद्वाज, कैलाश मनहर, पत्रकार ईश मधु तलवार, कथाकार चरणसिंह पथिक(फिल्म-पटाखा फेम) आदि की किताबें भी इस सम्मान के लिए चुनी गई है।
कलमकार टीम ने इस पाण्डुलिपि को चयनित करते हुए टिप्पणी की है-
“भारत में टीवी पत्रकारिता के पच्चीस साला उतार -चढाव को यह किताब बड़े ही रोचक और सहज अंदाज़ में पेश करती है। ऊपरी चकाचौंध के पीछे की काली सच्चाइयों और ख़बर से जुड़े जोखिम,मुश्किलों और चुनौतियों को बड़ी साफगोई से सामने रखती भारतीय टेलीविजन इतिहास में अपनी तरह की यह शायद पहली किताब है। इन 25 सालों में हर दिन ख़बरों से जुड़े रहने वाले, बड़े चैनलों में काम कर चुके एक ज़मीनी पत्रकार की नज़र से मीडिया में आए बदलावों को यह पूरी तरह रेखांकित करती है और तेज़ी से खत्म हो रहे मूल्यपरक और सामाजिक सरोकार की ख़बरों के गुम हो जाने की चिंता भी शामिल हैं। टीवी न्यूज़ देखने वाले आम आदमी के मन में उठने वाले सवालों से भी यह रूबरू कराती है। न्यूज़ की समझ और उसकी महत्ता समझाती यह एक ज़रुरी किताब है। सच से पर्दा उठाती यह किताब पाठकों के लिए वाकई पठनीय होगी।“
“भारत में टीवी पत्रकारिता के पच्चीस साला उतार -चढाव को यह किताब बड़े ही रोचक और सहज अंदाज़ में पेश करती है। ऊपरी चकाचौंध के पीछे की काली सच्चाइयों और ख़बर से जुड़े जोखिम,मुश्किलों और चुनौतियों को बड़ी साफगोई से सामने रखती भारतीय टेलीविजन इतिहास में अपनी तरह की यह शायद पहली किताब है। इन 25 सालों में हर दिन ख़बरों से जुड़े रहने वाले, बड़े चैनलों में काम कर चुके एक ज़मीनी पत्रकार की नज़र से मीडिया में आए बदलावों को यह पूरी तरह रेखांकित करती है और तेज़ी से खत्म हो रहे मूल्यपरक और सामाजिक सरोकार की ख़बरों के गुम हो जाने की चिंता भी शामिल हैं। टीवी न्यूज़ देखने वाले आम आदमी के मन में उठने वाले सवालों से भी यह रूबरू कराती है। न्यूज़ की समझ और उसकी महत्ता समझाती यह एक ज़रुरी किताब है। सच से पर्दा उठाती यह किताब पाठकों के लिए वाकई पठनीय होगी।“
एक टिप्पणी भेजें