ओमप्रकाश परमार की रिपोर्ट
कन्नौद। भारतीय किसान संघ तहसील कन्नौद के किसानो द्वारा मंडी प्रांगण में किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों की सभी महत्वपूर्ण समस्याओं एवं मूलभूत अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। एवं प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार संजय शर्मा को मंडी प्रांगण कन्नौद ही ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, युवा किसान वाहिनी जिला संयोजक राकेश सेंगवा, सतवास तहसील मंत्री गोरेलाल, कन्नौद तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी, तहसील मंत्री गणेश पटेल, उपाध्यक्ष दुर्गेश जाट, जैविक प्रमुख कैलाश प्रजापत, संतोष साहू, सोनू बेस, सुनील शुक्ला महेंद्र परमार, अफजल खान, ओम प्रकाश परमार, संतोष पटेल, सुरेंद्र दरबार, गणेश टांडी, संतोष चौहान, खाम सिंह परमार,हिम्मत सिंह दरबार, राधेश्याम गुर्जर, मिथुन नायक, शंकर फड़ाक, श्रवण प्रजापत, रमेश छापरवाल सहित ग्राम ईकाई समिति के सभी सदस्य गण आदि कार्यकर्ता और किसान भाई उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल ने दी
किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
मंडी प्रांगण में किसान महापंचायत
एक टिप्पणी भेजें