कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत-पतीला में डीलर- राजा राम के द्वारा तकरीबन 400 कार्ड धारियों को राशन नहीं दिया गया।डीलर द्वारा राशन वितरण नहीं करने पर पंचायत समिति आशिक हुसैन अंसारी के साथ कार्ड धारियों ने पतीला चौक को जाम किया। लाभुकों ने बताया कि डीलर अगले माह राशन दे देंगे कहते हुए नवंबर दिसंबर- जनवरी -फरवरी चार माह का पर्ची निकलवा कर राशन लेने गए लाभुकों को डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। इसकी शिकायत पदाधिकारी के पास भी कई बार किया गया।जब मीडिया के द्वारा जाम करने की बात पूछी गयी तो आक्रोशित लाभुकों ने बताया की बीडियो गुलाम समदानी ने सुबह 10:00 बजे राशन वितरण करवाने की बातें कहे थे ।जब राशन का वितरण नहीं किया गया तो मजबूरन हम लोगों को सड़क जाम करना पड़ा ,उक्त सारी समस्याओं को लेकर लाभुकों ने पतीला चौक को जाम किया वहीं डीलर ने कहा कि 4 महीने के राशन मैं लाभुकों को नहीं दे पाऊंगा।सिर्फ 2 महीने का ही लाभुकों के बीच राशन वितरण करूंगा।
क्या कहा बीडियो सह एम ओ गुलाम समदानी ने...
फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर बीडियो गुलाम समदानी ने कहा कि मैं इस वक्त जिला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हूं। मैं नहीं आ सकता लेकिन प्रखंड से दो कर्मचारी नरेंद्र सिंह व ई ब्लॉक मैनेजर आशीष पांडेय जा कर राशन वितरण करवाएंगे।डीलर की लापरवाही को देखते हुए गुलाम समदानी ने कहा की राशन वितरण कर डीलर को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
मौके पर-जश्मउद्दीन अंसारी, बैजू शाह, जुलेखा बीबी ,रोशन बीवी, आजमा अजीजुल बीवी, मुबारक अंसारी ,इलाहाक मियां ,जमीला बीवी ,मुस्तकीम अंसारी, सैरून बीवी, जा फरान अंसारी ,मोहम्मद इस्लाम अंसारी ,फुलवंती देवी, मानमती देवी ,खैरून बीबी, सुखारी पासवान ,लक्खा बेबी, शबनम खातून, शांति देवी ,खुर्शीद अंसारी ,नौजादी अंसारी, मजीद अंसारी ,शहीदा बीवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थिय थे।
एक टिप्पणी भेजें