संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल है। सतबहीनी में पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने व कई अनियमितता बरते जा रहे हैं। बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरकोनी मुखिया मीना देवी ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पत्र लिखते हुए मुख्य मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि विशेष प्रमंडल संख्या 2 गढ़वा द्वारा सतबहिनी झरना 66 लाख की लागत से पुल निर्माण कराया जा रहा है। विभाग के अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं रहने के कारण फूल के लिए 4 से 5 फीट ही नदी में केवल बालू उठाकर पुल निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसका शिकायत मुखिया मीना देवी ने डीसी एसडीओ एवं विभाग के अधिकारी गढ़वा को आवेदन दे चुकी हैं पुल के नीचे मां सतबहिनी का मंदिर एवं झरना है यहां सैलानी आया करते हैं पूल में गुणवत्तापूर्ण सीमेंट गिट्टी बालू का उपयोग नहीं हो रहा है जिससे पुल के साथ मंदिर का भी नुकसान होने का संभावना है। मीना देवी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि फूल की नीव की गहराई को जांच कराने के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें