संवाददाता-विवेक चौबे
हरिहरपुर : ओपी क्षेत्र के राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर का परीक्षा केंद्र अपने प्रखंड स्तर कांडी में न होकर भवनाथपुर होने से अभिभावक नवम एवम दशम वर्ग के विद्यार्थियों में काफी रोष दिख रहा है ।बताते चलें कांडी प्रखंड के अंतर्गत हरिहरपुर उच्च विद्यालय की दूरी मात्र 9 किलोमीटर है ।वही भवनाथ पुर की दूरी 32 किलोमीटर है जो एक तरफ से केतार होकर जाना पड़ता है तथा दूसरे तरफ से जंगल होकर जाना पड़ता है।यातायात के साधन नहीं होने से ,पिछड़ी क्षेत्र एवम गरीबी क्षेत्र होने से सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में रोष देखने को मिल रहा है। वर्ष 2017 में उच्च विद्यालय का परीक्षा केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय हरिहरपुर और वर्ष 2018 में उच्च विद्यालय का परीक्षा केंद्र राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में था। जिला शिक्षा पदाधिकारी के लापरवाही से केतार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेरौनी जिसकी दूरी 14 km हैं का परीक्षा केंद्र कांडी प्रखंड के राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय काँडी कर दिया गया। जबकि हरिहरपुर का परीक्षा केंद्र भवनाथपुर होने से नवम वर्ग का विद्यार्थियों की संख्या 204 है जिनको वार्षिक परीक्षा एवं दशम वर्ग का विद्याथियों की संख्या 388 है जिनको वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का परीक्षा देना हैं।अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का कहना है ।अगर परीक्षा केंद्र काँडी प्रखँड के दोनों केंद्रों में से एक पर नही किया गया तो हमलोग सोमवार से धरना पर रहेंगे।प्रभारी प्रधानाध्यपक उच्च विद्यालय हरिहर पुरऔर जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के खिलाफ ।हमलोगों का बात नही माना गया तो कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नही देने जाएंगे।मौके पर-सनोज कुमार,रंजन कुमार,दिलीप कुमार,स्वेता कुमारी,अंजनी कुमारी,अर्चना कुमारी सहित काफी संख्या में रोष प्रकट करने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें