घर मे लगी आग,नगद 2500 रु सहित सभी वस्तुएं जल कर राख


संवाददाता-विवेक चौबे                     


कांडी(गढ़वा) :  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगावां में स्थित बस स्टैंड के पास सीताराम डोम के घर में लगी आग। घटना गुरुवार दिन के 3:00 बजे की है। बताते चलें कि सीताराम डोम के घर में उनके परिजन के अनुसार नगद राशि ₹2500, चावल-दाल, सब्जी,साइकल, बिस्तर,चारपाई, वस्त्र सहित सभी उपयोगी वस्तु जलकर खाक हो गई।उक्त भुक्तभोगी सीताराम की हालत ऐसे ही खराब है। वह अत्यंत निर्धन परिवार से है।भुक्तभोगी के पास ना ही जमीन है, ना ही कोई नौकरी ।बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन में घर बना कर अपने परिवार बाल-बच्चों के साथ जीवन व्यतीत करता है।उसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। घर में आग लग जाने की खबर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया, किंतु तब तक देर हो चुकी थी।उसका घर पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया।अब रहने के लिए ना ही कोई घर है ना ही उसके लिए कोई दूसरी व्यवस्था है।घर में रखे गए सभी खाने-पीने के वस्तु सहित पहनने ओढ़ने के साथ साथ सारी चीजें जल गई।

सीताराम डोम के घर में लगी आग।