संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों में मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के संपन्न हुआ।जैसे-हरिगावां,सबुआं,घटहुआँ कला,मंडरा,भंडरिया,बेलहत,खरौंधा,कोरगांई,सुंडीपुर,राणाडीह,मोखापी सहित अन्य गांवों में नम आंखों से मां की अंतिम विदाई दी गयी। वहीं आज से होली का रंग लोगों के उपर चढ़ गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लागते हुए दिखे। मूर्ति विसर्जन यात्रा में ग्रामीणों की खूब भीड़ देखने को मिली।पुरुष,महिलाएं व बच्चों ने विसर्जन यात्रा में युवकों का नृत्य देख प्रसन्न दिख रहे थे। आधुनिक बाजा, डीजे साउंड पर होली गाने पर खूब झूमे स्कूली बच्चे व गांव के युवक । मां की अंतिम विसर्जन आरती के साथ संपन्न हुआ।खबर लिखे जाने तक कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों में मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के संपन्न हुआ।जैसे-हरिगावां,सबुआं,घटहुआँ कला,मंडरा,भंडरिया,बेलहत,खरौंधा,कोरगांई,सुंडीपुर,राणाडीह,मोखापी सहित अन्य गांवों में नम आंखों से मां की अंतिम विदाई दी गयी। वहीं आज से होली का रंग लोगों के उपर चढ़ गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लागते हुए दिखे। मूर्ति विसर्जन यात्रा में ग्रामीणों की खूब भीड़ देखने को मिली।पुरुष,महिलाएं व बच्चों ने विसर्जन यात्रा में युवकों का नृत्य देख प्रसन्न दिख रहे थे। आधुनिक बाजा, डीजे साउंड पर होली गाने पर खूब झूमे स्कूली बच्चे व गांव के युवक । मां की अंतिम विसर्जन आरती के साथ संपन्न हुआ।खबर लिखे जाने तक कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें