टोंकखुर्द।रविवार को टोंकखुर्द में बलाई समाज द्वारा राजा बली व् संत श्री भिकारीदासजी का चल समारोह निकाला गया जिसका ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शक्ति माता मंदिर के सामने मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राजा बली व् संत भिकारीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और चल समारोह पर पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर चंदरसिंह ,भरत पटेल,राजेश धाकड़,आनंदसिंह बापू,बलदेवसिंह गुर्जर,छतरसिंह नागर ,भारतसिंह बालाखेड़ा,राजकुमार बालाखेड़ा,रमेश पटेल,मेहरवान यादव,नियामत पठान,सोहराब पटेल,दिलीप भाटी,नाथूसिंह जाण,माखन पटेल,रविन्द्र भाटी,संजय अमौना,गोविन्द जायसवाल,दिनेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।
ब्लाक कांग्रेस ने किया चल समारोह का स्वागत
ब्लाक कांग्रेस ने किया चल समारोह का स्वागत
एक टिप्पणी भेजें