रिपोर्टर.. टोंक खुद से विजेंद्र सिंह…. इंदौर के चार पुलिसकर्मियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर टोंक कला में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से रुपए से भरे बैग चोरी करने वाले के घर से एक बैग हासिल कर लिया था और रफूचक्कर हो गए थे आप देवास पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है जिन्होंने चोर के घर चोरी की थी इंदौर पुलिस लाइन में पदस्थ उपेंद्र मिश्रा अरविंद त्रिवेदी और दो एस एफ के जवान को हिरासत में लिया गया है टोंक खुर्द न्यायालय में आज पांच आरोपियों को पेश किया जिसमें चार को भेजा जेल और विक्की पिता दिलीप धाकड़ उम्र 21 वर्ष निवासी टोंक खुर्द को 6 तारीख तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है
पुलिस वाले निकले चोर
पुलिस वाले निकले चोर
एक टिप्पणी भेजें