आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

रतलाम। { मो. हुसैन की रिपोर्ट }निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल के खिलाफ धारा 188 के तहत कायमी की गई हैं। इसके पहले एमआईसी सदस्य मंगल लोढा को डराने धमकाने के कारण पुलिस कार्रवाही का शिकार होना पड़ा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आचार संहिता लगते ही वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु हो चुकी थी। इसी कार्रवाई के चलते नगर निगम की कर्मशाला शाखा से अशोक पोरवाल को भी वाहन जमा कराने की सूचना लगभग 3.45 बजे दे दी गई थी, इसी तरह की सूचना उसी दिन शाम को भी दी गई। इतनी सूचनाओं के बाद भी जब वाहन नही पहुचाया गया तो जानकारी नगरीय एसडीएम राहुल घोटे को दी गई। श्री घोटे नें मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम अध्यक्ष के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही थाने में कराई है। उधर मंगल लोढा ने किसी को मोबाइल फोन पर दम और धमकी दी तो धमकी सुनने वाले ने काल रिकार्डिगं कर पुलिस को सुना दी। पुलिस ने सुनने के बाद फरियादी की सुनवाई की और कारवाही की !

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन