tok khurad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

टोंकखुर्द ग्राम मोहम्मदखेड़ा अति प्राचीन श्री भिलड देव स्थान पर हुआ संगीतमय कथा का आयोजन, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। टोंकखुर्द तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर  ग्राम मोहम्मदखेड़ा में गत शनिवार को पण्डा जी प्रभूलाल गुर्जर मगरिया वाले द्वारा भगवान देवनारायण की संगीतमय कथा का आयोजन किया गया जिसमें आसपास गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया कथा में श्रद्धालु खूब झूमे। ग्रामीणों के अनुसार यह देव स्थान दोसो से अधिक वर्ष पुराना है जिसे श्री भिलड देव के नाम से जाना जाता है  यहां आए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है ओर मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त यंहा कथा करवाते है। ग्राम सेकली के अर्जुनसिंह जसोना (राजा) द्वारा शनिवार को आयोजित कथा में सेकली, रनायलकला, जनोली आदि गांव के भक्तों ने भाग लिया।

टोंकखुर्द।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ,श्रीकांत  पांडे ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को व्यवस्थित स्वतंत्र निष्पक्ष व निर्मित रुप से संपन्न कराने कानून व्यवस्था बनाए रखने मानव जीवन की सुरक्षा तथा लोग शांति बनाए रखने हेतु शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 में प्रमुख शक्तियों का उपयोग करते हुए देवास जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्ति धारको की शस्त्र अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने संबंधी निर्देश शनिवार को जारी किए थे।उक्त निर्देश के परिपालन में टोंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिए हैं की वे अपने-अपने शस्त्र आगामी 3 दिवस में टोंकखुर्द थाने में अनिवार्य रूप से जमा करावे तथा जो शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी अपने शस्त्र डीलर के पास जमा कराना चाहते है वे वहां अपने शस्त्र  जमा कराने की स्थिति में शस्त्र जमा की रसीद की छाया प्रति टोंकखुर्द थाने में प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करे।

टोंकखुर्द। देश भक्ति जन सेवा का ढिंढोरा पीटने वाली पिपलरांवा पुलिस की नाक के निचे वारंटी बेख़ौफ़ होकर खुले आम घूम रहे है । पिपलरांवा पुलिस को न्यायालय से जारी स्थाई व् अस्थाई वारंटियों को पकड़ने में बिलकुल भी रूचि नहीं है या युं कहे की पिपलरांवा पुलिस ने टोंकखुर्द न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट को रद्दी की टोकरी में पटक दिया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
     आंकड़े खुद इस बात की गवाही देते है। टोंकखुर्द न्यायालय से पिपलरांवा थाना क्षेत्र में लगने वाले टोंकखुर्द तहसील के विभिन्न गांवो के आरोपियों के विरुद्ध प्रचलित  न्यायालयीन प्रकरणो में में 34 स्थाई वारंट व् 53 गिरफ़्तारी जारी कर वारंट को तामील के लिए पिपलरांवा पुलिस के पास भेज दिया था ।लेकिन पुलिस ने वारंट की तामील करवाने में कोई भी रूचि नहीं ली है।पुलिस पिपलरांवा द्वारा पप्पू के विरुद्ध जारी स्थाई वारंटी को तामील नहीं किए जाने को लेकर उसकी पत्नी शबाना ने  पिपलरांवा थाने का चक्कर लगाकर थकने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन भी सोपा था।
      पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुरे जिले में 20 अगस्त 2018 से 29 नवम्बर 2018 तक स्थाई वारंटियों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया था,इस अभियान में भी  पिपलरांवा पुलिस ने कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई।पुलिस की सुस्त कार्यवाई से वारंटियों के हौसले बुलंद हैं।कई प्रभावशाली आरोपी तो पुलिस से मिलते रहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ना तो दूर की बात उनके रसूख के आगे नतमस्तक बनी रहती है।अब देखना ये हैं की पुलिस इन वारंटियों को पकड़ती है की नहीं।

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर...बरदू में बने 19 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृहप्रवेश करवाया
टोंकखुर्द। ग्राम पंचायत बरदू में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने नए भवन में आज हितग्राही को ग्रह प्रवेश करवाया गया। हितग्राही कुमरे पिता मदनलाल भिलाला अपने बने नए भवन में गृहप्रवेश करने पर बहुत ही खुश है व उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदि की तारीफ कर उनका आभार मानते हुये कहा कि आज हम इस योजना के अंर्तगत ही पक्के मकान में रह सकते है वार्ना हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि खुद छत का पक्का मकान बना सकते थे। ग्राम पंचायत सरपंच तेजसिंह सैन्धव, सचिव गोवर्धन सिंह और सहायक सचिव ने आज कुमरे भिलाला को उनके नए भवन में गृहप्रवेश करवाया बरदू में कुल 19 भवन बनकर तैयार हो गए है ओर 3 का कार्य चल रहा है

टोंकखुर्द। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक एंव प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन 7 अक्टूबर 2018 को सतना में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष जगदीश यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जारहा है। अ.भा.यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री सुमेरसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतवर्षीय महासभा मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक एंव प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन रविवार 7 अक्टोबर को प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक सिमरिया चौक बसस्टैंड टाउन हॉल सतना में किया जारहा है ।श्री यादव ने अ.भा. यादव महासभा मध्यप्रदेश की समस्त इकाई के प्रदेश अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष व् प्रदेश पदाधिकारियों से अपील की है की वे इस सम्मेलन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
नगर के भगतसिंह ओर महात्मा गांधी वार्डो में 95 लाख से होगा सड़क निर्माण
टोंकखुर्द। 95 लाख की राशि से बनेगा दो वार्डो की सड़क। टोंकखुर्द भगतसिंह वार्ड 13 ओर महात्मागांधी वार्ड 06 में 95 लाख की राशि से सीमेन्ट कांक्रीट से सड़क का निर्माण होगा जिसका भूमिपूजन नगरपरिषद अध्यक्ष महेंद्रसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष रउफ कुरेशी ओर वार्ड पार्षद दसरथसिंह कुशवाहा ने वार्ड 13 गणेश मंदिर के पास सुबह 11 बजे किया गया रोड गेणश मन्दिर से ईदगाह तक सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा और वार्ड 06 में मांगलिक भवन से न्यायालय तक भी नवीन रोड बनेगा।

विजेंद्र सिंह की रिपोटर …टोंकखुर्द पिछले दिनों हुई करोड़ो की चोरी में चोर के घर चोरी करने वाले कोई और नही बल्कि  पुलिस वाले ही निकले जिनको हिरासत में ले लिया गया है इन्द्रोर सिविल लाइन की पुलिस ने किया नकली पुलिस का रोल देवास पुलिस ने इन पुलिस वालो को ट्रेस कर हिरासत में लिया। .. 

टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
सफाई कर्मी की समस्याओं को तत्काल हल किया जाएगा - नरवाले
टोंकखुर्द। मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग भोपाल के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाबुलाल नरवाले आज टोंकखुर्द नगरपरिषद पहुँचे वंहा उन्होंने सफाई कर्मीयो से मिलकर उनकी समस्या सुनी और तत्काल हल करने का अस्वाशन दिया। टोंकखुर्द नगरपरिषद में नरवरे का सफाई कर्मियों के दरोगा राजेश पेमाल ओर सभी साथियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया व उनको अपनी समश्याओ से अवगत कराकर एक पत्र सौपा जिसमे वाल्मिकी समाज के लिए अलग से समशान घाट, मांगलिक भवन का निर्माण करवाया जाय और भविष्य निधि की पात्रता दी जाए आदि समश्या बताई। वंहा पर नगरपरिषद सीएमओ सविता सोनी, विजय चौधरी, नितिन ललित,लाखन चौधरी, सुनील पेमाल आदि उपस्थिति थे।

विजेंद्र  सिंह की रिपोर्ट। ...… टोंकखुर्द। ग्राम देहरिया बल्लडी  सोनकच्छ निवासी जसपालसिंह पिता फतेसिंह सैंधव उम्र 25 वर्ष कल अपने मौसाजी के घर आगरोद समाचार लेने हेतु आया हुआ था आज सुबह 09 बजे आगरोद से वापिस घर जाने का बोल कर निकला था उसने निकलने के पहले देहरियाटोंक अर्जुन को फोन लगा कर बोला कि में आगरोद आया हु घर जा रहा हु टोंकखुर्द में मिलेगा क्या तो अर्जुन ने बताया कि में तो भलाई पगड़ी रश्म में जा रहा हु तू जिरवाय रोड पर मिल लेना जब अर्जुन और साथी टोंकखुर्द से भलाई जारहे थे तभी जसपालसिंह अपनी मोटरसाइकिल के पास ही निचे जमीन पर बेहोसी की हालत में पड़ा मिला देख कर अर्जुन और साथी घबरा गए और जसपाल को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जंहा मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने मृत घोषित किया मौत का कारण प्रथम जांच में हार्ड का फेल होना बताया अभी परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है । टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

टोंकखुर्द में बापू की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर किसी को नहीं मिला समय । पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने टोंकखुर्द को सन 2002 में गांव से नगर बना कर कांग्रेस पार्टी से नॉमीनेट कर अध्यक्ष बनाया था उसके बाद सन 2004 चुनाव हुए जिसमें फिर उन्ही ने चुनाव जीता उसके बाद भाजपा  के उम्मीदवार विजयी हुए। फिर भाजपा ने अपना अध्यक्ष चुना ओर अभी अध्यक्ष पद पर ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा है।  गाँव से नगर पंचायत की सौगात रहवासियों को मिली आज तक करोड़ो का विकाश कार्य भी हुए। लेकिन किसी जिम्मेदार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना या उनको नगर के प्रमुख मार्ग पर या कोई विशेष स्थान जो गांधी जी के नाम से स्थापित कर नगर को मुख्यपहचान हो ऐसा देखने को नही मिला।  वर्तमान अध्यक्ष ने रावलचौक में गाँधी जी प्रतिमा स्थापित करने का किया प्रस्ताव पास लेकिन स्थानीय नेता उनकी जयंती पर भी सरकारी दफ्तरों में  छुट्टी होने के कारण बंद ताले खोलकर अंदर लगी तस्वीर को हार पिनाकर व फोटो खिंचवाकर वापिस ताले में बंद करदेते है। राष्टपिता महात्मा गांधी जिन्होंने देश के लिए पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया लेकिन आज की नई पीढ़ी उनको कैसे याद रखेगा यह विचारणीय है। टोंकखुर्द गांव से नगर में तब्दील हुए करीब 16 वर्ष होगये लेकिन गाँधी जी के नाम को लेकर सिर्फ नगर परिषद ने  एक वार्ड क्रमांक 06 का ही नाम रखा बाकी उनकी प्रतिमा स्थापित नही हुई।
इनका कहना है
टोंकखुर्द नगर में गाँधी जी की प्रतिमा रावलचौक में बहुत जल्द स्थापित होगा हमने प्रस्ताव बना कर भेजा है
 ठाकुर  महेंद्रसिंह चावड़ा
अध्यक्ष नगरपरिषद टोंकखुर्द
जब इस विषय मे नगरपरिषद सीएमओ सविता सोनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन उठाने की भी जहमत नही की
ओर बाकी जिमेदार भी इस समाचार को लेकर बचना चाहे

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.