बरदु। टोंकखुर्द मुख्यालय सहित देवास शाजापुर में बीते दिनों कई जगह पानी मे डूबने के कारण कई माता पिताओ के मासूमो की जान जा चुकी लेकिन फिर भी जिम्मेदारो ने इस ओर ध्यान नही दिया बात करें टोंकखुर्द मुख्यालय के करीब 112 गांवो की तो जिसमें टोंकखुर्द से आगरोद तक रोड किनारे दर्जनों किसानों द्वारा खेतो में तलाई बना दी जो रोड से सटी है। वही टोंकखुर्द से टोंककला व टोंकखुर्द से जमोनिया सहित जिरवाय रोड पर अवैध उत्खनन व अन्य गांवों में भी यही हाल है लेकिन आज तक स्थानीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी अब यंहा के अधिकारि भी सायद घटना का इंतज़ार
कर रहे है। जबकि रोजाना इसी रोड से गुजर कर स्कूल बस निकलती है जिसमे जरूरत से भी ज्यादा बच्चे लाद कर लाये जाते है।
एक टिप्पणी भेजें