महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने दिया CM पद से इस्तीफा
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अचानक से राज्य में बड़े सियासी बदलाव होना शुरू हो गए है. डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था. शिवसेना ने नतीजों के बाद ही यह कहना शुरू कर दिया कि दोनों पार्टियों का ढाई ढाई साल का सीएम होगा. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव चुनाव से पहले नहीं दिया गया था ना ही ऐसा कोई समझौता हुआ था.
अजित पवार ने अपना इस्तीफा मुझे भेज दिया है. हम बीजेपी वाले किसी भी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल नहीं होंगे. इसलिए अजित दादा के जाने के बाद हमारे लिए कुछ नहीं बचा है. मैं राज्यपाल के पास इस्तीफा देने के लिए जा रहा हूं. बीजेपी किसी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेगी, हम किसी भी दल के विधायक को अपनी तरफ लाने का प्रयास नहीं करेंगे. बीजेपी महाराष्ट्र में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पिछले पांच साल में हमने जो काम किया है उससे पता चलता है कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अचानक से राज्य में बड़े सियासी बदलाव होना शुरू हो गए है. डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था. शिवसेना ने नतीजों के बाद ही यह कहना शुरू कर दिया कि दोनों पार्टियों का ढाई ढाई साल का सीएम होगा. लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव चुनाव से पहले नहीं दिया गया था ना ही ऐसा कोई समझौता हुआ था.
अजित पवार ने अपना इस्तीफा मुझे भेज दिया है. हम बीजेपी वाले किसी भी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल नहीं होंगे. इसलिए अजित दादा के जाने के बाद हमारे लिए कुछ नहीं बचा है. मैं राज्यपाल के पास इस्तीफा देने के लिए जा रहा हूं. बीजेपी किसी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेगी, हम किसी भी दल के विधायक को अपनी तरफ लाने का प्रयास नहीं करेंगे. बीजेपी महाराष्ट्र में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पिछले पांच साल में हमने जो काम किया है उससे पता चलता है कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं.
एक टिप्पणी भेजें