आज के इस कार्यक्रम का प्री इवेंट जयपुर के मानसरोवर स्तिथ आई एच एम सी एस कॉलेज में हुआ जहाँ इस कॉलेज के अलवा आस-पास के कई संस्थाओं ने भाग लिया तथा ऑन्सपोट फॉर्म भरा।
कार्यक्रम के आयोजक अप्लव सक्सेना ने बताया कि , 1 दिसंबर को बारह हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।
आज हुए प्री इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगर आमोद चतुर्वेदी, भा जा पा किसान मोर्चा से ऋचा सैनी रहे ।
सक्षम संस्थान से इवादीप सक्सेना , दीप पब्लिक स्कूल से अनिता सक्सेना ने , अवसर वेंचर्स से सौरभ, फ्यूचर प्रेप से ब्रेजेश गुप्ता , रिदम से भार्गवी , ओरिफ्लेम से रुचि जैन आदि ने शिरकत की।
इस दौड़ यू ई एम यूनिवर्सिटी, इटरनल हॉस्पिटल , जे के जे जेवेलर्स , ए आर एल , टेक्नो मोबाइल, सतनाम सॉल्यूशन्स , अंकुर स्पेक्ट्रा आदि का सहयोग रहा।
चाइल्ड सेलेब्रिटीज़ आइकॉन यश ने सभी का मनोरंजन कर समा बांध दिया।
एक टिप्पणी भेजें