संवाददाता सुनील परमार
उज्जैन। गर्लफ्रैंड को मोबाइल गिफ्ट देने की जुगाड़ में अपराध कारित करने वाले चार लड़कों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर द्वारा किया गया।
सुनसान मार्ग पर मोबाइल लूट की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग से महिला के गले से छपटा गया मंगलसूत्र भी बरामद किया है।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अमन पिता अय्यूब पठान 18 साल, निवासी ढांचा भवन, रजनीश पिता दिनेश भारती 18 साल सरस्वती नगर, लोकेश पिता अरुण गिरजे, निवासी ढांचा भवन सहित दो नाबालिग आरोपी हैं।टीआई चिमनगंज जितेंद्र सिंह भास्कर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कटारे,आरक्षक शैलेश योगी, श्याम चरण गुर्जर की महत्वपूर्ण उक्त आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही।**
सुनसान मार्ग पर मोबाइल लूट की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग से महिला के गले से छपटा गया मंगलसूत्र भी बरामद किया है।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अमन पिता अय्यूब पठान 18 साल, निवासी ढांचा भवन, रजनीश पिता दिनेश भारती 18 साल सरस्वती नगर, लोकेश पिता अरुण गिरजे, निवासी ढांचा भवन सहित दो नाबालिग आरोपी हैं।टीआई चिमनगंज जितेंद्र सिंह भास्कर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कटारे,आरक्षक शैलेश योगी, श्याम चरण गुर्जर की महत्वपूर्ण उक्त आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही।**
एक टिप्पणी भेजें