बलराम देसाई की रिपोर्ट
देपालपुर बेटमा हाईवे पर कार का स्टेरिंग फेल होने से हुआ बड़ा हादसा, जिसमें8 लोग
घायल हुए वा दो गंभीर रूप से घायल।
इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, इंडिगो कार असंतुलित होकर दो से तीन पलटी खाकर गड्ढे में जा गिरी गाड़ी में सवार आठ व्यक्ति घायल हुए वाद और दो गंभीर रूप से घायल हुए गंभीर रूप से घायलों में वासिल पिता अब्दुल उम्र 30 वर्ष और यासमीन पति आशिक उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है l घटना की जानकारी लगते ही तुरंत देपालपुर से 108 वाहन द्वारा पहुंचकर घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र बेटमा लाया गया जहां 108 के डॉक्टर गोकुल गोड व पायलट केस कुमार ने घायलों का इलाज करने के साथ फ्री इंदौर रेफर कर भर्ती कराया गयाl
घटनास्थल से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल परिवार धार से इंदौर की ओर शादी में जा रहा था। इंडिका मैं चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे । इसमे तीन महिला व दो पुरुष दो बच्चे शामिल है ।
देपालपुर बेटमा हाईवे पर कार का स्टेरिंग फेल होने से हुआ बड़ा हादसा, जिसमें8 लोग
घायल हुए वा दो गंभीर रूप से घायल।
इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, इंडिगो कार असंतुलित होकर दो से तीन पलटी खाकर गड्ढे में जा गिरी गाड़ी में सवार आठ व्यक्ति घायल हुए वाद और दो गंभीर रूप से घायल हुए गंभीर रूप से घायलों में वासिल पिता अब्दुल उम्र 30 वर्ष और यासमीन पति आशिक उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है l घटना की जानकारी लगते ही तुरंत देपालपुर से 108 वाहन द्वारा पहुंचकर घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र बेटमा लाया गया जहां 108 के डॉक्टर गोकुल गोड व पायलट केस कुमार ने घायलों का इलाज करने के साथ फ्री इंदौर रेफर कर भर्ती कराया गयाl
घटनास्थल से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल परिवार धार से इंदौर की ओर शादी में जा रहा था। इंडिका मैं चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे । इसमे तीन महिला व दो पुरुष दो बच्चे शामिल है ।
एक टिप्पणी भेजें