देपालपुर में 23 नवम्बर को खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा श्री गुरुनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता विकास खंड स्तर पर ओयोजित प्रतियोगिता में स्व.श्री सेवाराम जी यादव के पोते गुरूदयाल यादव पहलवान ने दो कुश्ती जीत कर, 74 किग्रा. में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस जीत पर क्षेत्रीय सांसद शंकरलालवानी जी, विधायक विशाल जी पटेल, समाज सेवी बालाराम जी सेन, देवी माता मंदिर पुजारी शंकर जी पुरी पप्पू यादव, दीनदयाल जी चौबे,अनिल यादव, संजय यादव, हेमू गवली, रवि पहलवान,बन्टी सोनी, संजय नागर, राधेश्याम जी गवली, एवं समस्त नगरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इस जीत पर क्षेत्रीय सांसद शंकरलालवानी जी, विधायक विशाल जी पटेल, समाज सेवी बालाराम जी सेन, देवी माता मंदिर पुजारी शंकर जी पुरी पप्पू यादव, दीनदयाल जी चौबे,अनिल यादव, संजय यादव, हेमू गवली, रवि पहलवान,बन्टी सोनी, संजय नागर, राधेश्याम जी गवली, एवं समस्त नगरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
एक टिप्पणी भेजें