भोपाल संवाददाता सुनील परमार - प्रयागराज जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी महाराज का सड़क हादसे में दुखद निधन हो जाने पर आचार्य महामंडलेश्वर आनंद गिरि महाराज ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महंत सोमेश्वर गिरी महाराज ने सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं ।जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। और उन्होंने कहा कि सोमेश्वर गिरी महाराज के सड़क हादसे में हुए असामयिक निधन से संपूर्ण संत समाज शोक में डूब गया है। सभी साधु संतों को इस हादसे से गहरा सदमा लगा है।
आनंद गिरि महाराज ने इस भीषण सड़क हादसे में महंत सोमेश्वर गिरी महाराज सहित पांचों लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें ऐसी प्रार्थना बाबा महाकाल से की।
एक टिप्पणी भेजें