आरडी गार्डी से 7 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए




उज्जैन 1 जून। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन से डॉक्टर सुधाकर वैद्य  के नेतृत्व में  7  कोरोना  संक्रमित मरीजों को  ठीक  होने के बाद डिस्चार्ज किया गया ।डिस्चार्ज करने के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मोहित , आशीष शर्मा ,  डॉ आशीष पुरी वार्ड इंचार्ज दिलीप शर्मा आदि  मेडिकल स्टाफ के लोग मौजूद  थे । डिस्चार्ज के अवसर पर नोडल अधिकारी सुजान सिंह रावत ने सभी को शुभकामनाएं दी ।