जीवन मित्रों को प्रेरित करने व उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम, जीवन में ’’शरीर, मन और आत्मा’’ का संतुलन किस प्रकार होना चाहिए, जीवन प्रबंधन के बारे मे समझाया



 

उज्जैन। पुलिस कंट्रोलरूम पर कोविड-19 डयूटी मे लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जीवन मित्र योजना हेतु चयनित समस्त जीवन मित्रो के मनोबल एवं उत्साह में वृद्वि हेतु पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी द्वारा एक मोटिवेशनल व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी "Motivational speech" दी गई। 
कार्यक्रम में पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी द्वारा एवं श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेवा भाव से एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी ने बताया कि हमारे जीवन में ’’शरीर, मन और आत्मा’’ का संतुलन किस प्रकार होना चाहिये। पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी ने महाभारत से संबंधित कई उदाहरणों से जीवन प्रबंधन के बारे मे समझाया। मेहता जी ने बताया कि बर्दी आज भी आम लोगो मे इतना विश्वास पैदा करती है कि अनजाने मे भी इस पर विश्वास किया जा सकता है। कोविड-19 की डयूटी के दौरान पुलिस सुरक्षा के साथ मार्गदर्शक भी बन गई है। साथ ही पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को "Thoughtless breathing" की क्रिया भी समझाई गई जिससे कोविड-19 जैसी कठिन परिस्थिति में भी पुलिस तनाव मुक्त होकर कार्य करेगी। श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा पंडित श्री विजयशंकर मेहता जी का आभार व्यक्त किया तथा श्री मेहताजी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं पुलिस कर्मचारियों के मनोबल उन्नयन हेतु सभी का उत्साह बढाया, समस्त जीवन मित्रों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछ कर उनका हाल जाना। तथा उनसे खुश रहकर सेवा भाव से कार्य करने तथा अपना मनोबल एवं आत्मबल बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उज्जैन, श्री अमरेन्द्रसिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रूपेश कुमार द्विवेदी अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, श्री प्रमोद सोनकर, अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम एवं शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जीवन मित्र योजना मे चयनित समस्त जीवन मित्र सम्मिलित हुये।