आगामी उप चुनाव की रणनीति को लेकर मिर्ची बाबा ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से की मुलाकात




भोपाल संवाददाता सुनील परमार -मध्य प्रदेश में 24 विधानसभाओं पर उपचुनाव होने हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा ग्वालियर चंबल, अंचल की प्रबल दावेदारों की सूची बनाने की जिम्मेदारी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा को सौंपे जाने के बाद से ही वह जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं से भी लगातार चुनावी रणनीति को लेकर मुलाकात व चर्चा कर रहे हैं।आज उन्होंने इसी क्रम में, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से इंदौर पहुंच कर मुलाकात की महाराज जी ने कहा कि जीतू पटवारी जी से मुलाकात का मकसद आगामी  24 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेना था। ताकि उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतो से जीत हासिल कर सके। 
           
             आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने बताया कि चर्चा में उनके साथ लोकप्रिय जनप्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाह भी शामिल थे। जो कि ग्वालियर से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।