श्री महाकाल मन्दिर अन्नक्षेत्र ने लॉक डाउन के दौरान दिनांक 23 मार्च से 15 जून 2020 तक गरीब, बेसहारा, लोंगो को समाजिक दायित्व आपूर्ति अन्तर्गत दिन रात मेहनत कर भोजन पैकेट का वितरण किया. मंदिर के प्रशासक सोजान सिंह रावत ने सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए निर्देशित किया कि जंहा तक हमारी जानकारी हो वंहा तक लोगो की मदद की जावे, कोई भी भूका न रहे .मंदिर में उपलब्ध लगभग 6000 किलो लड्डु प्रसाद को भी प्रत्येक पैकेट में 01 लड्डू प्रसाद के साथ निःशुल्क वितरित किया गया. मन्दिर के स्टाफ, विभिन्न समाजिक संस्थाओं के साथ ही नगर निगम टीम का भरपूर सहयोग रहा. सहा प्रशा अधिकारी आर के तिवारी ने बताया कि सामान्य दिनों में मंदिर में 1000 से 2000 तक श्रद्धालू गण निःशुल्क प्रसाद ग्रहण करते हैं किंतु बन्द के दौरान कई गुना अधिक आपूर्ति की गई. कलेक्टर आशीष सिंह जी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर यह व्यवस्था की, कि किसी प्रकार की कोई कमी न होने पावे.
अन्नक्षेत्र प्रभारी रमेश निम्बालकर, उमेश पंड्या, विजय परमार, बद्री शर्मा के साथ सभी ने अथक प्रयास किया . मंदिर द्वारा कर्फ़्यू में वाहन वयवस्था भी की गई. उज्जैन के नागरिको, सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोल कर दान दिया व व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया, हम उन सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैँ .
आर के तिवारी
सहा प्रशा अधिकारी
श्री महाकालेश्वर मंदिर,उज्जैन.
एक टिप्पणी भेजें