उज्जैन 14 जून .मक्सी रोड स्थित कस्तूरी रेस्टोरेंट को अवैध रूप से अपने रेस्टोरेंट में बैठाकर डिनर करवाना एवं ड्रिंक सर्व करना महंगा पड़ गया। कोरोना स्क्वाड के साथ डिप्टी कलेक्टर श्री संजय साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र वर्मा द्वारा रेस्टोरेंट्स की जांच की गई एवं जांच में रेस्टोरेंट्स द्वारा अनाधिकृत रूप से डिनर एवं ड्रिंक सर्व करना पाया गया। इस कारण से मौके पर ही कस्तूरी रेस्टोरेंट को ₹10000 का जुर्माना लगा दिया गया है एवं आगामी आदेश तक लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें