भोपाल संवाददाता सुनील परमार - लॉकडाउन के बाद उपभोक्ताओं को मिल रहे बिजली बिल ने कमर तोड़कर रख दि है। इसको लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। और रोजाना प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है बड़े हुए बिलों को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की सरकार में इंदिरा ग्रह ज्योति योजना और इंदिरा किसान ज्योति योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं और किसान भाइयों को बिना किसी भेदभाव के बिजली के बिलों में भारी रियायत दी गई थी लेकिन शिवराज सरकार बनने के बाद यही बिल अब 10000 से 15000 तक आ रहे हैं।उन्होंने कहा है। कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है, जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है रोजगार के सभी साधन कल कारखाने बंद पड़े हैं। ऐसे में प्रदेश में बिजली के भारी-भरकम बिल सभी वर्गों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। इस से आम जनता, व्यवसाय जगत और उद्योग क्षेत्र में बहुत रोष है।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने घरेलू उपभोक्ताओं व्यवसायिक प्रतिष्ठान और उद्योगों से पूर्व कमलनाथ सरकार की योजना के तहत बिल लेने का अनुरोध किया है साथ ही कहा है कि इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के गरीब हितग्राहियों से 6 माह के बिल माफ किया जाए। यह निर्णय प्रदेश की जनता और व्यवसाय जगत के साथ उद्योगों के हित में होगा। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार को चेतावनी भी दी है। कि यदि जल्द ही पूर्व की तरह बिल नहीं लिए गए तो वे शिवराज सरकार के विरोध में प्रदेश के प्रत्येक शहर एवं गांव में बिजली के बिलों की होली जलाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें