आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने म.प्र. के शहीद श्री दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि




भोपाल दिनांक 17 जून 2020, संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने रीवा के निवासी श्री दीपक सिंह की सैन्य संघर्ष से हुई शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि दीपक सिंह ने साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर किए । महाराज जी ने स्वर्गीय श्री दीपक सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने लेफ्टिनेंट जनरल श्री वोहरा के निधन पर शोक व्यक्त किया उन्होंने  भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में शौर्य का प्रदर्शन करने वाले महावीर चक्र विजेता सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल श्री राजमोहन वोहरा के निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।