आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने म.प्र.के महामहिम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की



भोपाल संवाददाता सुनील परमार - मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के वेदांता अस्पताल मैं तेज बुखार के बाद भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी स्थिति मे अब सुधार है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बुखार आ रहा है। और यूरिन ट्रैक्ट में इंफेक्शन है। डॉक्टरों का कहना है की चिंता की कोई बात नहीं है उन्हें जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया है। जांच में यूटीआई इनफेक्शन की पुष्टि हुई है। लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार ने कहा है। राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार आ रहा था शुक्रवार को उन्हें अस्पताल लाया गया हमने उनका कोविड-19 टेस्ट कराया उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने का समाचार मिला तब उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।