भोपाल संवाददाता सुनील परमार - प्रदेश में 24 विधानसभाओं पर उपचुनाव होने हैं। इसी को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्म गुरु मिर्ची बाबा लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।साथ ही पदाधिकारियों और प्रवक्ताआे से भी लगातार चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं। आज उन्होंने चुनावी रणनीति एवं उपचुनाव में कैसे जीत हासिल की जाए। इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जी से मुलाकात कर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए लंबी चर्चा की उन्होंने कहा की प्रदेश में 24 विधानसभाओं के उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देगी ईस बारे में रणनीति तैयार की जा रही है। पार्टी की योजना है। की हर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक सशक्त टीम तैयार हो,जो भाजपा को चुनौती दे सकें, चुकीं प्रदेश में रिक्त 24 विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 16 सीटें ग्वालियर चंबल अंचल की है।
एक टिप्पणी भेजें