भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों से अपील की है। कि कोरोना प्रकोप के चलते सभी देशवासी अपने घरों में रहकर ही अपने परिवार के साथ योग करें। और उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में सदियों से योग को सेहतमंद जीवन के लिए आधार माना है ।लेकिन पाश्चात्य संस्कृति दौड़ में यह आधार कहीं ना कहीं गुम होता गया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ऐसा हुआ है। कि योग संस्कृति के महत्व को देश ने ही नहीं बल्कि दुनिया ने सिर आंखों पर बैठाया और आज कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में योग को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने बताया कि भारत में स्वामी विवेकानंद जी ने योग की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी। स्वामी जी ने अपने शिकागो सम्मेलन के भाषण में योग का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया था। योग भारत के पास प्रकृति की एक अमूल्य वस्तु है। आज के समय में सभी के जीवन में योग का बहुत अधिक महत्व है। वर्तमान में बढ़ती बीमारियों से निपटने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग एक ऐसी साधना है, जिसका जीवन में होना बहुत जरूरी है। योग एक ऐसी दवा है, जो बगैर खर्च के रोगियों का इलाज करने में सक्षम है।वही यह शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है।
एक टिप्पणी भेजें