भोपाल संवाददाता सुनील परमार - हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली जा रही है लेकिन कड़ी शर्तों के साथ जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के दौरान पूरी के राजा गजपति महाराज ने सोने की झाड़ू से सफाई करके छेरा- पहरा की रस्म अदा की।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने सभी देशवासियों को जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगन्नाथ रथयात्रा एक वार्षिक त्योहार है। जो कि भारत के उड़ीसा राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व प्रभु जगन्नाथ को समर्पित किया जाता है। इस पर्व को विदेशी भी बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं।
महाराज जी ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ अपने रथ पर सुशोभित होकर लोगों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए निकलते हैं। इस अवसर पर मैं प्रभु जगन्नाथ से अपार श्रद्धा रखते हुए प्रार्थना करता हूं कि समाज में उनके शुभ आशीर्वाद से सद्भावना, एकता और प्रसन्नता की भावना का विस्तार हो, भगवान जगन्नाथ की आलौकिक कृपा से गरीबों, किसानों एवं असहाय लोगों के जीवन में समृद्धि आए जय जगन्नाथ
एक टिप्पणी भेजें