सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर लगी आधुनिक सेनेटाइजर मशीन, काढ़े और मास्क का भी हुआ वितरण



उज्जैन । कोरोना संक्रमण से मुक्ति और पत्रकारों को सेनेटाइज रखने के लिए सिटी प्रेस क्लब कार्यालय फ्रीगंज पर एक ऑटोमेटिक सेंसर सेनेटाइज मशीन लगाई गई जिसके रविवार को शुभारंभ किया गया साथ ही उपस्थित पत्रकारों को कोरोना का काढ़ा और मास्क भी वितरित किये गए ।
सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी ने मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया और फिर एक एक कर सभी उपस्थित पत्रकारों ने मशीन से हाथ और संसाधनों को सेनेटाइज किया ।
मशीन लगाने वाली कम्पनी के प्रोपराइटर रवि सोलंकी ने बताया कि उज्जैन में यह पहली मशीन है, इंदौर, नागपुर और रायपुर में मशीन का प्रोडक्शन किया जा रहा है और उज्जैन में पत्रकारों की सहूलियत के लिहाज से उक्त मशीन लगाई गई है जिससे सभी पत्रकार यहां आकर अपने हाथ और संसाधन सेनेटाइज कर सके । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी, सुदीप मेहता, सचिन गोयल, महेन्द्र सिंह बैस, उमेश चौहान, असलम खान, मयूर अग्रवाल, आशीष जैन, धर्मेन्द्र राठौर, आसिफ रहमानी, मनोज उपाध्याय, अशोक महावर, राहुल मिश्रा, भरत पाडलिया, खोजेमा चाँदवाला,किशोर मेहर, सुनील बामनिया आदि उपस्थित रहे ।