भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शर्म करो शिवराज जी आपको सत्ता का इतना नशा हो गया है कि आपने माता बहनों को शराब के ठेकों पर बैठा दिया है। मंदिर- मस्जिद,स्कूल- मॉल सब बंद है।और आपको इनकी कोई चिंता नहीं है।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि शराब के ठेकों पर महिलाओं को बैठाना और उनके द्वारा शराब की बिक्री करवाना शर्मनाक है।इसके विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे।इससे बलात्कार जैसे अपराध और बढ़ेंगे अभी प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति लॉकडाउन के चलते बहुत खराब है ऐसे में शराब की दुकान खोलना भी उचित नहीं होगा। सभी सर्वेक्षणों के अनुसार किसी भी आपराधिक मामले में इस दौरान घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गया है। ऐसे में शराब की बिक्री इन दिनों महिलाओं और बच्चों के लिए और भी खतरनाक साबित होगा।
एक टिप्पणी भेजें