8 जून से श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा, होटल धर्मशाला रेस्टोरेंट खोलने पर भी सहमति बनी




उज्जैन 5 जून ।जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति ( क्राइसिस मैनेजमेंट  ग्रुप )की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर 8 जून से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाए। दर्शन की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा सोशल  डिस्टेंसिग  के लिए जारी  की गई  गाइडलाइन के अनुरूप ही की जाए। इस संबंध में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए 6 जून को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित होगी।      

         जिला आपदा प्रबंधन समिति ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ) की बैठक आज सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक  डॉ  मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत ,  कलेक्टर  श्री आशीष सिंह ,  पुलिस  अधीक्षक  श्री  मनोज सिंह ,   श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला एवं श्री जगदीश अग्रवाल मौजूद थे।

       जिला   स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप  की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जून से जिले में होटल, धर्मशाला एवं रेस्टोरेंट खोल दिए जाए। बैठक में उज्जैन जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की गई तथा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया ।